— डीटीएफ हादसे के लिए ठहराया पंजाब सरकार को जिम्मेदार
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 23 अगस्त l
Ludhiana News : लुधियाना जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बद्दोवाल की इमारत की छत गिरने से एक अध्यापक की मौत हो गई और दो अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस घटना में अध्यापिका रविंदर कौर मौत का शिकार हो गये l इस सारे हादसे को लेकर अध्यापक यूनियन की तरफ से पंजाब सरकार को ही जिम्मेवार ठहरा दिया है l
डीटीएफ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय पाल शर्मा और प्रदेश महासचिव बलबीर लोंगोवाल ने एक प्रेस बयान जारी कर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए पंजाब सरकार की जनविरोधी नीतियों और शिक्षा विभाग के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।
यह खबर भी पढ़े :
- Sukhna Lake के फ्लड गेट खुले, पटियाला सहित कई इलाको में अलर्ट जारी
- Chandrayaan 3 update: आज शाम को खुलेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
- Rashifal Today 23 August 2023: कैसे रहेगा आज का दिन
- Chandrayaan 3 को लेकर UGC का बड़ा आदेश, अलर्ट हो जाये कॉलज व विद्यार्थी
- IAS PCS Transfer: पंजाब सरकार में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
- Milk Tanker ड्राईवर ने 2 पुलिस कर्मचारी को रोंदा
भविष्य में ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो ध्यान दे सरकार (Ludhiana News )
संगठन के नेता सरवन सिंह औजला, सुखविंदर सिंह सुक्खी, गुरुमीत सिंह कोटली और जसविंदर सिंह ने पुरजोर मांग की है कि सभी स्कूलों की इमारत और समग्र रखरखाव व्यवस्था की जांच करने के बाद जरूरतमंद स्कूलों की मरम्मत और निर्माण के लिए धन जारी किया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो l संगठन के नेताओं ने कहा कि मान सरकार इस समय विज्ञापन की सरकार बनकर रह गयी है l वह विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन राज्य की जनता के वास्तविक कल्याण की ओर उसका कोई ध्यान नहीं है। जन हितैषी नीतियों के विपरीत चलकर मान सरकार आम जनता के लिए कोई अच्छा कार्य नहीं कर सकी। भविष्य में भी सरकार जन हितैषी नीतियां लाने पर कोई ध्यान देती नजर नहीं आ रही है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l