— बनवारीलाल पुरोहित ने की 30 मिनट से ज्यादा मुलाकात
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है। 30 मिनट के लगभग की मुलाकात में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने यहां एक तरफ पंजाब की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया तो वही पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही टिप्पणी के बारे में भी बताया। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में अजनाला को लेकर भी राज्यपाल ने काफी ज्यादा चर्चा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की है। इस मामले में केंद्र सरकार काफी गंभीर है, जिस कारण राज्यपाल की तरफ से भी काफी जानकारी उन्हें दी गई है। हालांकि इस बारे में कोई भी पुष्टि नही कर रहा है।।