— दीप्ति ने लिया पहला विकेट
दी हैडलाइंस
चंडीगढ़।
महिला t20 विश्व कप में भारत की शानदार शुरुआत रही है। भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो रहा है और पाकिस्तान की पहली विकेट भारत की स्पिन गेंदबाज दीप्ति द्वारा ले ली गयी है।
भारत की तरफ से पाकिस्तान की जेवरिया को आउट किया गया है। वोह अपने निजी 8 स्कोर पर आउट हो गयी है। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 10/1 है।