— चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan sabha) को जमीन मिलने का मुद्दा गरमाया
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan sabha) के लिए चंडीगढ़ में 10 एकड़ जमीन अलॉट हो जाने के मामले को लेकर पंजाब में सियासत गर्म आ चुकी है ऐसे में विपक्ष जमकर आम आदमी पार्टी व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर जमकर हमले कर रहा है तो भगवंत सिंह मान ने भी आगे आकर विपक्षी पार्टियों के प्रधान को तिलक टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह अभी कुछ दिन इंतजार करें यह राजनीतिक खेल वह पंजाब के बाढ़ के हालातों के पश्चात उनके साथ खेलेंगे।
Read This Also :- https://thestateheadlines.comcarry-on-jatta-3-is-going-to-join-the-club-of-100-crores/
भगवंत मान का स्पष्ट इशारा था कि वह अभी इस मामले पर बहुत कुछ कहना चाहते हैं परंतु मौजूदा हालात में पंजाब के लोगों को पहले राहत देने के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति से बाहर लेकर आना ही जरूरी काम है इसलिए वह विपक्षी दलों के प्रधान व उनके लीडरों को किसी भी तरह के सवाल का जवाब इसके पश्चात भी देंगे। हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए अपने ट्वीट में जिस तरीके से इन्हें संबोधन किया है उसे साफ नजर आ रहा है कि आने वाले दिनों में सभी विपक्षी पार्टियों के प्रधान को काफी सख्त जबाब मिलने वाला है l Haryana Vidhan sabha
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l