Finance: CCTV कैमरे हुई सारी घटना कैद
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
जालंधर शाहकोट कंपनी के कारिंदों ने मोटरसाइकिल सवार मियां-बीवी को नीचे गेरा और उस के बाद दोनों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और मोटरसाइकिल छीन कर ले गए।
मिली जानकारी अनुसार मलकीत सिंह अपनी पत्नी राणो के साथ बाजार में खरीददारी करने के लिए आये थे, इसी दोरान फाइनेंस कंपनी के कारिंदे भी उनका पीछा करते हुए बाजार में पहुच गये। कारिंदों ने मलकीत सिंह को व् उसकी पत्नी को बाजार में घेर लिया और मोटरसाइकिल देने के लिए कहा पर मलकीत ने देने से इनकार करने पर मारपीट शुरू कर दी। मलकीत सिंह ने कहा कि मोटरसाइकिल लोन पर लिया हुआ है और सारा लोन दे दिया है।
यह खबर भी पढ़े :
- Rashifal Today 25 August 2023: कैसे रहेगा आज का दिन
- SC Certificate: जाली जाति सर्टिफिकेट रद्द, कारवाही शुरू
- Bhakra Pong Dam Alert: डैम का पानी बड़ा, पंजाब हाई अलर्ट
- Dress Code: सरकारी दफ्तरों में जींस पहनना Not Allowed
- White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद
- सीएम ने बुलाई मीटिंग, सभी कैबिनट मंत्रियो को भेजा मैसेज
पुलिस का कहना है कि उनके पास अभी तक शिकायत नहीं पहुंची है। शिकायत आने पर फाइनेंस कंपनी के कारिंदों पर कार्रवाई की जाएगी।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l