How to Keep Your Child Away From Bad Company: हरेक बच्चो के माता पिता हमेशा ही चाहते है कि बच्चे समझदार, सूझवान और सभी का आदर करने वाले बने। लेकिन कुछ बच्चे समझदार होने पर भी कब बुरी संगत में फस जाए उनको भी नही पता चलता है। बेटा और बेटी की परवरिश करने का तरीका अलग जरुर होता है लेकिन बेटो की परवरिश पर माँ बाप को एतहियात बरतने की जरुरत अधिक होती है।
क्यूंकि एक गलत कदम बेटे की पूरी जिन्दगी दांव पर लग सकती है। वैसे तो बच्चे अपने माँ बाप से ही सीखते है, लेकिन बच्चे हमेशा ही सामने वालो को देख कर ही सीखते है। यदि समय रहते ही बच्चो को गलत आदतों को पहचान लिया जाये तो जल्दी इन्हें ठीक किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में हम उन संकेतो के बारे में आपको जानकारी देने की कोशिश कर रहे है जिन आदतों से आप जान सकते है कि आपका बेटा गलत रस्ते पर तो नहीं जा रहा है। How to Keep Your Child Away From Bad Company
अभद्र भाषा I How to Keep Your Child Away From Bad Company
जब भी कोई बच्चा गलत संगत में पढ़ जाता है तो सबसे पहली उसकी भाषा में बदलाव आता है। अगर आप का बच्चा आपसे गलत वर्ताव करता है और किसी बात पर असहमति होने या उस को कोई भी काम के करने पर रोकने पर गुसा होता है तो आप का बच्चा किसी गलत संगत में है।
चोरी करने की आदत
अगर आपके बच्चे आपके बिना पूछे आपकी जेब से पैसे निकालते है तो सावधान हो जाइये क्यूंकि ये आदत कब बड़ी हो जाये पता नहीं लगता है। बच्चो को सही और गलत के बीच का फर्क पता नहीं होता इसीलिए जब भी बच्चे आपकी जेब में से पैसे निकालते है तो उनको चेतावनी देनी चाहिए कि जब भी पैसे की जरुरत हो माँ बाप से ही लें। वैसे तो माँ बाप की जेब से पैसे निकालने से चोरी नहीं कही जा सकती लेकिन ये आदत कब घर से निकल कर बाहर हो जाये पता नहीं चलता और बाहर किसी की जेब से पैसे निकालने वालो को चोर ही कहा जाता है। इसी लिए माँ बाप का फर्ज है कि वो अपने बेटे को को अच्छे संस्कार दे और चोरी जैसी बुरी आदतों के बारे में सुचेत करते रहे। How to Keep Your Child Away From Bad Company
मारपीट करना
अक्सर ही बच्चे जब भी किसी से मारपीट करते है तो हम उनको रोकते नहीं है जिसके कारण हमारे बच्चे पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। ये कहावत है कि संगत का असर बहुत ही महत्व रखता है। अक्सर ही दोस्त जैसे होंगे आप भी वैसे ही बन जाते है। अगर आपके बेटे ने किसी दोस्त के साथ मारपीट करता है या घर पर किसी को गलत तरीके से मारपीट करता है तो आपको इस चेतावनीपूर्ण संकेत रूप से लेना चाहिए।
दुसरो से चिड़ना
अगर आप के बच्चे अपने पास के सामान से खुश नहीं है और दुसरो के सामान पर नजर रखते है तो वो गलत रस्ते पर जाने के संकेत हो सकते है। यदि आपका बच्चा दुसरो से चिडता है और अपने साथी बच्चो को खुश और खेलते हुए परेशान करता है तो आपके बच्चो के मनोबल को बढ़ाने की जरुरत है और आपका साथ सबसे महतवपूर्ण है। How to Keep Your Child Away From Bad Company
बुरी आदते
जब बच्चे टीनएज उम्र में होते है तो जो वह देखते है वो बहुत जल्द सीखते है जैसे कि आज के इन्टरनेट ज़माने में लगातार देखने को मिल रहा है। आज के समय में अपने बेटे के साथ अधिक से अधिक समय वतित करें और खुल कर आज के बारे में बाते करें। अगर आप अपने बच्चो के साथ सख्ती से बात करते है तो वो भी गलत हो सकता है इसकी लिए अपने बच्चो के साथ प्यार और सपोर्ट के साथ रहे और उन्हें समझाने की जगह आप उनको समझे और हमउमर होकर उनसे दोस्त बनकर बात करें। इस तरह के वव्हार से आप अपने बच्चे को समझ सकते है। How to Keep Your Child Away From Bad Company
यह भी पढ़े :
- Drink to Improve Eyesight: आँखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए इसका करें सेवन
- ख़राब कोलेस्ट्रोल को खत्म करने के लिए इस डाइट का करें इस्तेमाल
- अनार में छिलके को ना समझे बेकार इसमें छुपा है कई सेहत के राज
- एक बार ये तेल लगाने से बालों का झड़ना बंद और कमर तक होंगे बाल लंबे
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।