— पंजाब विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर, IAS Officers अफसरों की पत्नियों के आए नाम
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के 3 के करीब आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। इन आईएएस अधिकारियों ने घोटाला तो किया ही था परंतु उस घोटाले को अपने नाम पर करने की जगह अपनी पत्नियों के नाम पर कर डाला है। जिसके चलते अब इनकी पत्नियों को जेल तक जाना पड़ सकता है। इन तीन के करीब आईएएस (IAS Officers) अधिकारियों की पत्नियों के नाम पर पंजाब विजिलेंस की तरफ से एफ आई आर दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है हालांकि यह आईएएस अधिकारी भी अब पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट में बैठे उच्च अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगाने शुरू हो गए हैं ताकि किसी तरीके से इस एफआईआर में दर्ज अपनी पत्नियों के नाम वह निकलवा सके।। इन आईएएस (IAS Officers) अधिकारियों को अभी तक उच्च अधिकारियों की तरफ से अपना हाथ नहीं पकड़ पाया गया है क्योंकि वह भी इस बात को लेकर हैरान हैं कि घोटाला तो पहले भी कई आईएएस (IAS Officers) अधिकारियों ने किया है परंतु किसी ने अभी तक अपने परिवारिक मेंबर या फिर पत्नियों के नाम पर ऐसा कुछ नहीं किया था जो कि इन अधिकारियों की तरफ से कर दिया गया है। इसी के चलते वह मदद करने की जगह इन्हें ताना मारने में लगे हुए हैं
यह भी पढ़े :- पंजाब में हुए 27 हजार कर्मचारी पक्के, एक भी नही गया अदालत, हमारी नीयत साफ
अमरूदों के बाद के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला
इन आईएएस अधिकारियों की तरफ से अपनी पत्नियों के नाम पर किया गया घोटाला किसी जमीन या फिर रात को लेकर नहीं बल्कि अमरूदों के बाग को लेकर ही कर दिया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से पिछले समय दौरान एसएएस नगर मोहाली के कुछ गांवों की जमीन को एक्वायर करना था ऐसे में इन अधिकारियों ने प्लानिंग बनाई की कैसे ज्यादा मुआवजा लया जा सकता है तो पहले से ही अपनी पत्नियों के नाम पर ली गई जमीन पर अमरूदों के पेट दिखा दिए गए। यह अमरूदों के पौधे ₹50 से लेकर ₹100 में लगाए गए जबकि उन्हें काफी बड़ा दिखाते हुए सरकार से प्रति पौधा 5500 रुपए के करीब मुआवजा अलग से ले लिया गया। जिस से लाखों करोड़ों रुपए में घोटाला हुआ है। इस मामले में अब पंजाब विजिलेंस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है आने वाले दिनों IAS Officers को भी इस एफआईआर में शामिल किया जा सकता है क्योंकि पत्नियों का तो नाम ही इस्तेमाल किया गया है जबकि इसके पीछे दिमाग इन अधिकारीयों का ही हो सकता है l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l