Education Department: भारत सरकार का आदेश जारी
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
अब कोई भी स्कूल हो, सरकारी, प्राइवेट, CBSE हो या मिशनरी स्कूल हो, कोई भी हमारी बेटियों को मेहंदी लगा कर स्कूल (Education Department) आने से, हमारे बेटों को कलेवा बांधकर आने से या तिलक लगाकर आने से मना नही कर सकता। इस को लेकर भारत सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
इस पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ वर्षो में अलग अलग समाचार रिपोर्टो के माध्यम से यह देखा गया है की त्योहारों के उत्सव के कारण बच्चो को स्कूल में टीचरो और अन्य कर्मचरियो दवरा भेदभाव का शिकार होना पढता है।
यह खबर भी पढ़े :
- Raisins Benefits : किशमिश ऐसा खजाना, जो करेगा आपको अनेकों फायदे
- Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव
- Blood Pressure: घर में ही कर सकेंगे कंट्रोल, बस अपनाए यह नुक्से
- White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद
यह भी देखा गया है कि स्कूल में रक्षा बंधन के त्यौहार के दोरान बच्चो को राखी, तिलक या मेहँदी लगाने की अनुमति नहीं दी जाती और उन्हें शरीरक और मानसिक दोनों तरह से प्रताड़ित किया जाता है। पत्र में निदेश दिए गये है कि कोई भी स्कूल इस तरह का कोई निर्देश न दिया जाये जिस से बच्चा मानसिक या शरीरिक प्रताड़ित हो।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l