Symptoms Of High Blood Sugar Level: सही खानपान न होने के कारन अक्सर ही लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे है जिसमे सबसे अधिक बीमारी शुगर की बीमारी है। अक्सर ही लोग शुगर का टेस्ट नहीं करवाते क्यूंकि हर कोई कहता है कि मुझे क्या हुआ है में पूरी तरह फिट है। लेकिन खानपान सही न होने के कारण कब शुगर जैसी लाइलाज बीमारी हो जाए पता नहीं चलता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि शुगर जैसी लाइलाज बीमारी कैसे होती है, इस बीमारी का कैसे पता लगा सकते है और लाइफस्टाइल में किस तरह का बदलाव लेकर आना जरुरी है। Symptoms Of High Blood Sugar Level
अगर आप के जोड़ो, मासपेशियों में जरुरत से अधिक दर्द है और लगातार हो रहा है तो आप शुगर टेस्ट जरुर करवाइए। शरीर में लंबे समय तक हाई ब्लड शुगर होने की वजह से काफी ज्यादा दर्द रहता हैं, ब्लड शुगर से शरीर में होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है और इसका इलाज भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं डायबिटीज की वजह से पैरों में दर्द क्या हैं। Symptoms Of High Blood Sugar Level
Symptoms Of High Blood Sugar Level: क्या डायबिटीज के कारण होता है पैरों में दर्द
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके होने से कई तरह की बिमारियों होने का दर रहता है। इस लाइलाज बीमारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है वो है बचाव। अक्सर ही डायबिटीज होने पर पैरों में दर्द होना शुरू हो जाता है और काफी समय तक डायबिटीज होने की स्थिति शरीर की मांसपेशियों में खिचाव होना शुरू हो जाता है जिसके कारण नसों को नुकसान पहुंच सकता है, डायबिटीज होने के कारण पैरों में दर्द और नसों में खिचाव आने को डायबिटीक न्यूरोपैथी कहा जाता है। डायबिटीज न्यूरोपैथी के कारण हमारे शरीर के पैर में दर्द की परेशानी हो सकती है।
इस तरह होने से पैदल चलने और एक्टिव रहने में कई तरह की परेशानी भी हो सकती है। डायबिटीज होने से हमारे शरीर में होने वाले घाव भी आसानी से नहीं भर पाते है ओर तो ओर संक्रमण जैसी अधिक गंभीर जटिलताओं को भी जन्म दें सकती है, जब संक्रमण बहुत गंभीर हो, तो पैरों के टिश्यूज भी मर सकते हैं। अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है तो पैर या उँगलियों को काटने की आवश्यकता हो सकती हैं। Symptoms Of High Blood Sugar Level
डायबिटीज न्यूरोपैथी क्या है लक्षण
डायबिटीज न्यूरोपेथी के कई तरह के लक्षण है जिसमे से
- पैरो में जलन,
- पैर में दर्द और ऐंठन होना,
- टांगों या पैरों में दर्द होना,
- जन्झानाहत और चुभन,
- जुराबे और बूट पहनने में दर्द होना
बता दे कि डायबिटीज जैसी बीमारी होने पर पैरों, जोड़ो और शरीर में दर्द होना काफी सामन्य है लेकिन शरीर में दर्द अधिक होने की स्थिति में नजदीकी डॉक्टर से सलाह जरुर लें। Symptoms Of High Blood Sugar Level
यह भी पढ़े :
- Drink to Improve Eyesight: आँखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए इसका करें सेवन
- ख़राब कोलेस्ट्रोल को खत्म करने के लिए इस डाइट का करें इस्तेमाल
- अनार में छिलके को ना समझे बेकार इसमें छुपा है कई सेहत के राज
- एक बार ये तेल लगाने से बालों का झड़ना बंद और कमर तक होंगे बाल लंबे
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।