IND vs PAK को लेकर बढ़ रहा है क्रेज
IND vs PAK के मैच को लेकर अभी से बड़ा क्रेज दुनिया में फैल रहा है खास करके पाकिस्तान और इंडिया में तो लोग शनिवार की छुट्टी तक ले रहे हैं ताकि इस Ind vs Pak asia cup 2023 को आराम से घर पर बैठकर देखा जा सके। यहीं पर इस मैच को लेकर संटोरिया भी बड़े स्तर पर एक्टिव हो गए हैं और लगातार इस मैच (India Pakistan Match 2023) को लेकर पैसा लगाया जा रहा है। india vs pakistan asia cup 2023
बताया जा रहा है कि कई सालों के पश्चात भारत और पाकिस्तान का मैच आने के चलते सट्टेबाजों की तरफ से रेट कई गुना बढ़ा दिए गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस मैच (Pakistan vs India) के जरिए वह करोड़ों रुपए का फायदा उठा सकते हैं। जिस कारण ही सट्टेबाज बड़े स्तर पर पैसा खुद का लगाने के साथ-साथ आम लोगों से भी करोड़ों रुपए लग रहे हैं l उन्हें उम्मीद है कि Pakistan vs india मैच से अगर उनकी जेब से कोई भी पैसा गया तो आम लोगों कि जब से आने वाला पैसा उन्हें करोड़ों अरबपति बन सकता है।
यह खबर भी पढ़े :
- Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव
- White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद
- Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत
- White Hair : छोटी उम्र में सफेद बाल, इस तरीके से हो जाएंगे ठीक
India vs Pakistan पर 1000 करोड़ पर तक लग चुका है सट्टा
जानकारी मिल रही है कि देशभर में लग रहे सट्टे के बीच अब सट्टा अभी तक 1000 करोड़ को क्रॉस कर चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि जब तक India Pakistan Match शुरू और खत्म होगा l तब तक यह 2000 करोड़ तक पहुंच जाएगा l सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि शनिवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच (IND vs PAK Asia Cup) के बीच सट्टेबाज 2000 करोड़ पर तक इस पर दौड़ लगा सकते हैं। today match asia cup
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l