दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
India Canada Visa: भारत सरकार की तरफ से Canada की E Visa Service को फिर से शुरू कर दी गई है जिसको लेकर भारत के नागरिको में ख़ुशी की लहर दोड गई। आप को बता दे कि भारत और कनाडा के रिश्तो में आई खटास के कारण भारत सरकार की तरफ से 21 सितंबर को E visa पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब भारत सरकार की तरफ से E Visa को फिर से शुरुआत कर दी है। ANI के सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। India Canada Visa
दरअसल कनाडा ने सितंबर में खालिस्तान आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप Indian Agents पर लगाया था। इस बयान के कारण दोनों देशो के रिश्तो में खटास पैदा हो गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau ने संसद में कहा था कि गुरद्वारे के बहार निज्जर की हुई हत्या में Indian Agents का हाथ है। इसके बाद 21 सितंबर को India ने Canada के नागरिको के लिए E Visa सर्विस पर रोक लगा दी थी। India Canada Visa
India Canada Visa: भारत सरकार की तरफ से दिया गया था जवाब
इसको लेकर भारत की तरफ से बयान जारी किया था कि Justin Trudeau के आरोपों को बेतुका बताया गया था और कहा था कि अगर निज्जर की हत्या की गई थी तो इसका साबुत पेश करें। इसके बाद दोनों देश के संबध बिकड़ गये थे। India Canada Visa
फिर से शुरू हुई E Visa सर्विस
भारत सरकार के इस फैसले के बाद Canada के नागरिको के लिए सभी तरह की Visa Service फिर से शुरू हो गई है और इसको लेकर लोगो में ख़ुशी देखि गई।
यह भी पढ़े :
- Maruti Suzuki EVX की पहली झलक आई सामने, Mahindra और TATA का खेल खत्म
- Maruti Alto K10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, ऐसे करें अप्लाई
- Xiaomi Electric Car: Xiaomi मोबाइल के बाद कार मार्किट में उतरा, धांसू कार की लांच
- Ola Electric Scooter Discount Offer: 26000 का डिस्काउंट, ऑफर लिस्ट जारी
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।