दी स्टेट हेडलाइंस
पटियाला।
Patiala News: बच्ची का जन्मदिन मानाने के लिए परिवार की तरफ से केक का आर्डर ऑनलाइन के माध्यम से दिया गया। केक के काटने और खाने के कुछ ही मिनटों में बच्ची सहित परिवार के 5 लोगो की तबियत ख़राब होनी शुरू हो गई। बच्ची की तबियत अधिक ख़राब होने के बाद हस्पताल में दाखिल करवाया गया जहाँ पर 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस की तरफ से 304 ए और 273 की IPC धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर परिवार वालों ने भी इंसाफ की मांग की है।
इस मौके पर अमन नगर पटियाला निवासी काजल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 मार्च शाम को 6:00 बजे उन्होंने केक ऑनलाइन माध्यम से कान्हा बेकरी में ऑर्डर किया था और केक 6:30 बजे करीब घर पहुंचा और 7:15 बजे केक काटा गया। केक काटने के बाद हम सभी ने केक खाया। उसने आगे कहा कि केक खाने से मानवी सहित पूरे परिवार के मेंबरों की तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई और उल्टियां जैसी समस्या होने लगी। देखते ही देखते बहन की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई फिर उसे हस्पताल लेकर गए। अगली सुबह करीब 5:30 बजे हस्पताल में बच्ची की मौत हो गई। जबकि छोटी बच्ची बड़ी मुश्किल से बचाया गया बाकी परिवार के मेंबरों की भी तबियत बिगड़ गई थी किसी तरह उन्हें भी बचाया गया। Patiala News
Patiala News: पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस की तरफ से परिवार की तरफ से दिए गये बयान पर 304 ए गैर इरादतन हत्या और 273 IPC धारा तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार में दिक्कत होने के कारण बच्ची अपने नाना के साथ रहती थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस सेहत विभाग की मदद ले सकती है। Patiala News
- सर्वाइकल दर्द को न करें नजरअंदाज, इसका यह करें उपचार
- Gond Katira Ke Fayde: गर्मी में अमृत का काम करता है गुंद कतीरा
- शुगर, त्वचा से लेकर कई बिमारियों में कारगर है गिलोय का पोधा
- Hormonal Imbalance के कारण हो सकती है कई बीमारियाँ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।