भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन “9501 200 200” पर करवाई थी शिकायत दर्ज (Vigilance bureau)
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 22 जुलाई:
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance bureau) ने आज होशियारपुर जिले की नगर पंचायत महिलपुर में तैनात जूनियर सहायक शीशपाल को 24,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी जूनियर सहायक को रविंदर कुमार निवासी ऊना (हिमाचल प्रदेश) की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि 14-07-2023 को रविंदर कुमार ने भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन “9501 200 200” पर शिकायत दर्ज की थी कि वह 2011 से 2016 तक नगर पंचायत, महिलपुर में सेक्शन अधिकारी के रूप में तैनात था और उसके खिलाफ थाना महिलपुर में आई.पी.सी. की धारा 306, 506 के तहत दर्ज मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 28-12-2021 को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने अपने भविष्य निधि (पीएफ) 3,40,116 रुपये जारी करने के लिए कार्यकारी अधिकारी (ईओ) कार्यालय में आवेदन किया और अपने व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भी भेजा। आरोपी जूनियर सहायक शीशपाल पी.एफ. की राशि जारी करने के एवज में. 22-06-2023 को उस ने रिश्वत मांगी और उस ने आरोपी जूनियर सहायक की तरफ से भेजे बैंक खाते मैं रिशवत के 24 हजार रूपए ट्रान्सफर कर दिए
यह भी खबर पढ़े : खूनी हत्या: युवक का शव मिला, सिर पर चोटें
शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance bureau) ने आरोपी शीशपाल के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कर क्रमांक 18 दिनांक 22-07-2023 दर्ज कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l