— डायरेक्टर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने जारी किए Keshav Kumar को सुरक्षा देने के आदेश
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
लालचंद कटारुचक के खिलाफ शिकायत करने वाला केशव कुमार (Keshav Kumar) अब सुरक्षा के सख्त घेरे में रहेगा। केशव कुमार व उसके परिवार को पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा दी जा रही है और यह सुरक्षा आज शाम तक केशव कुमार को मिल जाएगी। केशव कुमार को सुरक्षा देने के लिए डायरेक्टर ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन चंडीगढ़ की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। डीआईजी नरेंद्र भार्गव को यह सुनिश्चित करना होगा कि केशव कुमार (Keshav Kumar) के पास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मचारी हो ताकि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन की तरफ से जारी किए गए आदेशों की पालना हो सके।
यह भी पढ़े :- लालचंद कटारूचक को झटका, सारे मामले की जांच करेगी विशेष टीम
यह बताने योग्य है कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक के खिलाफ पठानकोट के ही एक व्यक्ति केशव कुमार द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के पास शिकायत की गई थी कि उसे नौकरी देने की लालच देते पूर्व मंत्री लालचंद कटारुचक की तरफ से उसका जिस्मानी शोषण किया गया। अब यह मामला बाहर आने के चलते उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है क्योंकि कैबिनेट मंत्री होने के चलते लालचंद कटारुचक काफी प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मामले में शिकायत होने के पश्चात राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन की तरफ से पंजाब के मुख्य सचिव व डीजीपी पंजाब को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के इस नोटिस के पश्चात ही पंजाब पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l