— Government Offices को लेकर सरकार लेनी जा रही है फ़ैशला या फैली हुई है अफवाह
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के सरकारी दफ्तर (Government Offices) अब शनिवार को भी लगेंगे। पंजाब सरकार की तरफ से इस मामले में फैसला लिया जा रहा है। पंजाब के सारे सरकारी दफ्तर में कर्मचारियों को शनिवार को भी आना पड़ेगा और आम जनता के काम को निपटाना पड़ेगा। यह फैसला लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और इस मामले को लेकर पंजाब भर में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि अभी तक सरकारी कर्मचारियों को शनिवार की छुट्टी मिलती आई है जबकि अब यह छुट्टी सरकार खत्म करने जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में फाइल चल चुकी है और आज शाम तक फैसला भी आ सकता है। परंतु इस तरह के फैसले लेने का अधिकार रखने वाला आम व राज प्रबन्ध विभाग इस मामले में अभी तक इंकार कर रहा है और कह रहा है कि यह सिर्फ अफवाह है और इसके अलावा कुछ भी नहीं है जबकि सेक्रेटेरिएट से लेकर पंजाब भर के सभी सरकारी विभागों (Government Offices) में इस बात की पूरी चर्चा है कि इस शनिवार से पंजाब के सभी सरकारी विभागों कर्मचारियों को आकर काम करना पड़ेगा।
यह अफवाह है या फिर इस किस बात में पूरी सच्चाई है यह बात आज शाम तक साफ हो सकती है क्योंकि इस तरह का फैसला लेने से पहले मुख्यमंत्री के स्तर पर फाइल जाएगी।
डेढ़ घंटे की जाएगी रही है पूर्ति
पंजाब सरकार की तरफ से जब से सरकारी दफ्तरों (Government Offices) का समय सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक किया गया है तब से ड्यूटी टाइम 8 घंटे से कम होकर सिर्फ 6:30 घंटे ही रह गया है ऐसे में रोजाना डेढ़ घंटे कर्मचारियों द्वारा कम ड्यूटी दी जा रही है। इसी डेढ़ घंटे की पूर्ति को करने के लिए शनिवार को दफ्तर लगाने पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे जहां डेढ़ घंटे के समय की पूर्ति होगी वहीं पर आम लोगों को काम करवाने के लिए 1 दिन और मिल जाएगा। इसलिए शनिवार को सरकारी दफ्तर खोलने पर विचार किया जा रहा है परंतु अभी तक इस मामले में आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा रही है और इसको अफवाह ही बताया जा रहा है।
शनिवार खुले दफ्तर तो आम लोगों को होगा काफी फायदा
शनिवार को अगर सरकारी दफ्तर खोले तो आम लोगों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि सोमवार से शुक्रवार तक आम लोगों को काफी ज्यादा काम होता है जबकि बड़े स्तर पर लोगों की शनिवार को छुट्टी होती है या फिर दफ्तरों में काम कम होता है इसी के चलते शनिवार को आप लोग दफ्तर में जाकर आसानी से अपने काम करवा सकेंगे। इसके साथ ही आम लोगों को काम करवाने के लिए 1 दिन एक्स्ट्रा भी मिल जाएगा।
यह भी पढ़े :- क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
हमारे पास नहीं पहुंची ऐसी कोई फाइल ना ही कोई जानकारी : विभाग
आम और राज प्रबंध विभाग के एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि सरकारी दफ्तरों को शनिवार को खोलने का फैसला उनकी तरफ से ही लिया जाना है परंतु इस तरह का फैसला कोई लिया जा रहा है या नहीं लिया जा रहा इस सबन्ध में अभी तक उन्हें खुद को कोई जानकारी नहीं है। पंजाब भर से उन्हें इस संबंध में फोन जरूर आ रहे हैं परंतु सरकार की तरफ से कोई भी इशारा नहीं किया गया है। इसलिए जब तक कोई अधिकारिक फाइल नहीं चल जाती तब तक इस तरह की जानकारी को अफवाह ही कहा जा सकता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l