Lady Finger Benefits and Side Effects: दिल, शुगर और कई बीमारी से बचाती है भिंडी की सब्जी
भिंडी (Lady Finger Benefits and Side Effects) एक ऐसी सब्जी है जिसे हर इलाके के अनुसार अलग अलग नमो से जाना जाता है। भिन्डी एक हरी, लम्बी सब्जी है जिसने अपने अनूठे स्वाद और कई तरह के हेल्थ के लिए भी लाभदायक होती है। आज इस लेख में हम आप को भिन्डी के अनोखे स्वाद और इसके खाने से हमारे शरीर को क्या क्या फायदे हो सकते और क्या नुकसान हो सकते है बताने की कोशिश करेंगे। बस आप ने भिंडी के बारे में जानने के लिए ये पूरा लेख ध्यान से पढना है।
भिंडी के फायदे
मोटापे को कंट्रोल:
भिंडी में बहुत ही कम कैलोरी पाई जाती है, भिंडी में 100 ग्राम कच्ची भिंडी में केवल 33 कैलोरी ही होती है। भिंडी उन लोगो के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकित है जो लोग कम कैलोरी की चीजे खाना पसंद करते है। भिंडी में कैलोरी की मात्रा कम होने के कारण, इसके सेवन करने से मोटापे को कम करने में मदद कर सकता है। Lady Finger Benefits and Side Effects
यह खबर भी पढ़े :
- बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें
- Adrak Ke Fayde: अदरक के सेवन करने से इस बीमारीयों से मिलेगा छुटकारा
- केले के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, वजन कम और दिल को रखता है तंदरुस्त
- Kesar ke Fayde: केसर के सेवन से मिलते है गजब के फायदे
पाचन क्रिया:
भिंडी में फाइबर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमारे पेट के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। इसके सेवन करने से नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है, कब्ज को रोकता है और स्वस्थ आंत माइक्रोबायोम के रखरखाव में मदद कर सकता है।
शुगर कंट्रोल:
भिंडी में फाइबर की मात्रा होने से पाचन तंत्र में मीठे को धीमा करने में मदद करता है, जिसके परिणाम स्वरूप ब्लड शुगर को सही रखने में मदद करता है। अगर आप को शुगर जैसी बीमारी है तो इसका उपयोग कर सकते है जो आप के शरीर के लिए फायदेमंद साबित होगा।
दिल के लिए फायदेमंद:
भिंडी में पोटेशियम की मात्रा बहुत अधिक रूप से पाई जाती है जिस हमारे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में एहम भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके सेवन करने से LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल को कम करता है और HDL अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है जिस से हमारे शरीर की नसों में चर्बी को इकठा नहीं होने देता और दिल के दौरे से बचाने में एहम भूमिका निभा सकता है।
त्वचा के लिए लाभदायक:
भिंडी में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होने से ये हमारी त्वचा की हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। भिंडी में Vitamin C होने से ये हमारी त्वचा को स्वस्थ, युवा और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकता है। भिंडी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से भी बचाते है।
हड्डियो के लिए लाभदायक:
भिंडी में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जरुरी खनिज होते हैं, जो हमारी हड्डियों को मजबूत और तंदरुस्त बनाए रखने के लिए जरुरी है। इसके लगातार सेवन करने से हमारी हड्डियो को मजबूती के साथ हमारे जोड़ो के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकते है।
भिंडी के नुकसान:
वैसे तो भिंडी भी बहुत गुण है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है लेकिन भिंडी खाने के कुछ नुकसान भी हो सकते है।
भिंडी और मुली:
जानकारों के अनुसार अगर भिंडी के साथ या भिंडी के खाने के बाद मुली का उपयोग बिलकुल भी न करें। इन दोनों के एक साथ सेवन करने से शरीर में इन्फेक्शन हो सकता है। जिस से आप के शरीर पर सफ़ेद दाग होने का खतरा हो सकता है। Lady Finger Benefits and Side Effects
गैस और दस्त:
भिंडी में फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स होते है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होते है लेकिन भिंडी के अधिक सेवन करने से ये हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते है। अगर हम भिंडी का अधिक सेवन करते है तो इससे गैस, सूजन और दस्त जैसी प्रॉब्लम को फेस कर सकते है। इस तरह की प्रॉब्लम से बचने के लिए भिंडी को अपने आहार में धीरे धीरे शामिल करना चाहिए। Lady Finger Benefits and Side Effects
खून के थके:
भिंडी में Vitamin K भरपूर मात्रा में पाया जाता है, यह हमारे शरीर में खून गढ़ा करने के काम आता है। जो लोग खून को पतला करने की दवाई ले रहे है उन को भिंडी का सेवन करने से बचना चाहिए। इन दोनों के साथ सेवन करने से खून के थक्के बनने शुरू हो जाते है जो शरीर की हेल्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकते है।
एलर्जी:
अक्सर कुछ लोगो को भिंडी खाने से एलर्जी हो सकती है, जैसे की शरीर पर खुजली होना और लालिमा जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। अगर आप को ऐसी प्रॉब्लम होती है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और भिंडी का सेवन न करें। Lady Finger Benefits and Side Effects
गुर्दे की पथरी
भिंडी में ऑक्सालेट्स यौगिक होते हैं जिस से आप के गुर्दे में पथरी जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। अगर आप को पहले कभी भी गुर्दे की पथरी जैसी प्रॉब्लम हुई है तो ये आप के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है। हो सके तो भिन्डी का उपयोग लिमिट में ही करें। Lady Finger Benefits and Side Effects
इस लेख में हमने आप को भिंडी के सेवन करने से शरीर को होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताने की कोशिश की गई है। यह एक जानकारी सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। भिंडी के सेवन से किसी दावा का विकल्प नहीं हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से समपर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता है और न ही कोई जिमेवारी लेता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।