— पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का दावा, Lawrence Bishnoi आया है राजस्थान से
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
Lawrence Bishnoi का इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ है। पिछली 8 मार्च को ही राजस्थान से लॉरेंस बिश्नोई पंजाब में पहुंचा है जबकि 10 मार्च को उसे बठिंडा जेल में बंद किया गया। जिस तरीके से इंटरव्यू दिया गया है, उससे साफ हो रहा है कि यह पंजाब की बठिंडा जेल का नहीं हुआ है, क्योंकि यहां पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम है। बठिंडा जेल में टॉप क्लास के जेम्मर लगे हुए हैं तो जेल के अंदरूनी पार्ट में सीआईएसएफ की सुरक्षा रहती है जबकि आउटर पार्ट में पंजाब पुलिस या फिर जेल विभाग की सुरक्षा रहती है। Lawrence Bishnoi का इंटरव्यू पंजाब से बाहर किसी अन्य जेल में हुआ है। यह दावा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उनके पास काफी ऐसे फैकट्स हैं जो कि इस बात की पुष्टि करते हैं की लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब से बाहर किसी अन्य जेल में हुआ था, जिसको कि अब 14 मार्च को चलाया गया है।
हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा से हुआ इंटरव्यू
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उनकी जांच में यह सामने आया है कि जो इंटरव्यू हुआ है, वह हाई स्पीड इंटरनेट के साथ हुआ है। यह इंटरव्यू की क्वालिटी से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल में ऐसा होना संभव तो दूर मुनासिब तक नहीं है।
पीली टीशर्ट के साथ नहीं आया लॉरेंस बिश्नोई
डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई जब वापस बठिंडा जेल में पहुंचा था उसके पास पीले रंग की टीशर्ट नहीं थी जबकि जो इंटरव्यू हुआ है, वह पीले रंग की टीशर्ट में हुआ है और उसकी काफी दाढ़ी बढ़ी हुई है। पंजाब में जब वह पहुंचा तो उसकी दाढ़ी काफी छोटी थी।
यह भी पढ़े : बॉयोमेट्रिक मशीनें बन रही है कबाड़, सरकारी दफ्तरों में लाखों का नुकसान
बीते दिन हुई गैंगवार का इंटरव्यू में नहीं है जिक्र
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अभी हाल ही में गोइंदवाल साहिब जेल के अंदर एक गैंगवार हुई थी जिसमें 2 लोगों की मौत भी हो गई थी। यह गैंगवार भी सिद्दू मूसेवाला का कत्ल करने वाले गैंगस्टर के बीच में हुई थी परंतु इस इंटरव्यू में इस गैंगवार का जिक्र तक नहीं है। जिससे साफ होता है कि यह इंटरव्यू गैंगवार से भी पहले हुई है।