— अब तक Maharaja Ranjit Singh Institute के 140 कैडिट हथियारबंद सेनाओं में कमिशनड अफ़सर के तौर पर शामिल
— भारत के राष्ट्रपति द्वारा एयर फोर्स अकैडमी, डंडीगल में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 17 जूनl
महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सिज़ प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट (ए. एफ. पी. आई.), (Maharaja Ranjit Singh Institute) एस. ए. एस. नगर (मोहाली) के चार कैडिटों ईशान बख्शी, मनराज सिंह साहनी, हर्षित बख्शी और अरमानदीप सिंह सोढी को आज एयर फोर्स अकैडमी, डंडीगल, हैदराबाद में शानदार पासिंग आउट परेड के उपरांत भारतीय हवाई सेना में कमीशन मिल गया है। भारत के राष्ट्रपति और हथियारबंद सेनाओं के सुप्रीम कमांडर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया।
इन कैडिटों सहित पिछले 11 सालों में महाराजा रणजीत सिंह ए. एफ. पी. आई. के कुल 140 कैडिट भारतीय हथियारबंद सेनाओं में कमिशनड अफ़सर के तौर पर शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के योग्य नेतृत्व अधीन मार्च 2022 से अब तक Maharaja Ranjit Singh Institute के कुल 38 कैडिटों को अफ़सर के तौर पर कमीशन मिला है।
यह भी पढ़े : कोई हमदर्द हो या फिर सिरदर्द हो या बेदर्द, बेपर्दा करके रहूँगा
इन कैडिटों को भारतीय हवाई सेना में अफ़सर बनने पर बधाई देते हुये पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि समूचे पंजाब को इनकी इस शानदार प्राप्ति पर गर्व है। कैबिनेट मंत्री ने सभी कैडिटों को सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
Maharaja Ranjit Singh Institute के डायरैक्टर मेजर जनरल अजय एच. चौहान ( सेवामुक्त) ने कैडिटों को इंस्टीट्यूट के मोटो ’निसचै करि अपनी जीत करो’ पर खरा उतरने और पंजाब के योग्य सपूत और मुल्क के सच्चे सिपाही बनने का न्योता दिया।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l