पंजाब वन विभाग वर्कर्स यूनियन की हुई मीटिंग
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
पंजाब वन विभाग वर्कर्स यूनियन द्वारा मन्तेज सिंह पट्टो को सर्वसम्मति जिला प्रधान मोहाली चुन लिया गया है l
इसके साथ ही सियाम सिंह को महासचिव, दर्शन सिंह खमानो को कोषाध्यक्ष, गुरदीप सिंह डेराबस्सी को चेयरमैन, गुरप्रीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोहन सिंह और बलजीत कौर को उपाध्यक्ष चुना गया है l
इसके साथ ही प्रेस सचिव के लिए गुरप्रीत सिंह और हरविंदर सिंह को चुना गया है l मुख्य सलाहकार की भूमिका में बीरपाल सिंह लूंबा, बलवीर सिंह मंडौली और जोगिंदर सिंह फिरोजी को चुना गया है। वहीं श्री लूंबा व हरप्रीत सिंह लोचमा ने नवचयनित टीम को बधाई देते हुए कहा कि कच्चे कामगारों के अधिकार के प्रति निष्ठा से काम की बात दोहराई है l
ताजा खबरें पढने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप्स में जरुर शामिल करें l
यह भी पढ़े : कोई हमदर्द हो या फिर सिरदर्द हो या बेदर्द, बेपर्दा करके रहूँगा
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l