— टमाटर की महंगाई से टूटा mcdonald’s, नही सहन कर पा रहा है महंगे रेट
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
mcdonald’s अब अपनी टैगलाइन के अनुसार आपको हैप्पी मिल नहीं दे पाएगा क्योंकि पहली बार इंडिया में mcdonald’s महंगाई के इस दौर से इतना टूट चुका है कि उसने बाकायदा इसके लिए आदेश तक जारी कर दिए हैं। यह आदेश टमाटर के रेट को लेकर जारी किए गए हैं। मैकडॉनल्ड हमेशा की तरह अपने बर्गर व पिज्जा में टमाटर को अच्छी मात्रा में इस्तेमाल करता है ताकि आपके बर्गर व पिज्जा का स्वाद बना रहे परंतु अब ऐसा नहीं होने जा रहा है। आपके बर्गर और पिज्जा में से टमाटर गायब नजर आएगा।
mcdonald’s द्वारा अपने सैकड़ों आउटलेट में एक आदेश लगा दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि टमाटर का इस्तेमाल अब वह अपने किसी भी तरह के मील ( बर्गर व पिज्जा) नहीं कर पाएंगे। जिसके पीछे उन्होंने मौजूदा समय में टमाटर के आसमान को छू रहे रेट को ही इशारा किया है। मैकडॉनल्ड अगर टमाटर का इस्तेमाल करता है तो उसे रेट का इजाफा करना पड़ेगा। जिसके लिए अभी यह आउटलेट तैयार नहीं है, इसी कारण उन्होंने अपने आउटलेट से ही टमाटर को बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़े : कल देंगे भगवंत मान धरना, सरकार की बेरुखी से परेशान
मल्टीनेशनल कंपनियों पर भी भारी पड़ रहा है टमाटर
अभी तक घर की रसोई में ही भारी पड़ने वाला टमाटर अब मल्टीनेशनल कंपनियों पर भी अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है। टमाटर के दाम आम मार्केट में ₹125 से ज्यादा हो चुके हैं, जबकि बड़ी कंपनियों को होलसेल में यह टमाटर 70 से ₹80 में मिल रहा है। इसके बावजूद भी इंटरनेशनल कंपनियां इस रेट को महंगा बताते हुए टमाटर को अपने खाने से बाहर कर रहे हैं। आमतौर पर इंटरनेशनल कंपनी को यह टमाटर 10 से ₹12 में मिल जाता था परंतु अब इसके रेट सात से आठ गुना होने के चलते इंटरनेशनल कंपनियों ने भी टमाटर की महंगाई को देखते हुए टमाटर से दूरी बनानी शुरू कर दी है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l