— नंबरदार राज्य के भाईचारा लोकतांत्रिक प्रणाली की रीढ़ की हड्डी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 25 मार्च l
नंबरदार यूनियन पंजाब के प्रतिनिधियों ने अपनी माँगों को लेकर पंजाब विधान स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के साथ यहाँ मुलाकात की।
अपने सरकारी आवास में बैठक के दौरान स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने नम्बरदारों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार हरेक वर्ग के कल्याण के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य का नंबरदार भाईचारा लोकतांत्रिक प्रणाली की. रीढ़ की हड्डी है, जिनकी हर गाँव/शहर और सरकारी कार्यालयों में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के तौर पर पहचान है।
यूनियन के राज्य प्रधान बलजिन्दर सिंह किली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब विधान सभा. स्पीकर को अपना माँग पत्र सौंपते हुए बताया कि पिछली सरकारों ने हमेशा उनको बहाने लगाए और उनके लिए किया कुछ नहीं। नम्बरदारों ने एकसुर होकर कहा कि उनको मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार से पूर्ण आशा है कि यह सरकार उनकी माँगों को अमलीजामा पहनाएगी।
माँगों को सम्बन्धित जल्द लाया जायेगा कैबिनेट मंत्री के संज्ञान में
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने नम्बरदारों को आश्वासन दिया कि उनकी माँगों को सम्बन्धित कैबिनेट मंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा, जिससे माँगों सम्बन्धी हमदर्दी से विचार करते हुए इनका जल्द ही उपयुक्त हल निकाला जा सके। इसके साथ ही सरकार के अधिकारियों से भी उनके द्वारा बातचीत की जाएगी ताकि जल्द से जल्द मसले को हल किया जा सके l राज्य के नम्बरदार के मामले में सरकार पहले से ही काफी गम्भीर है और उनकी मांगों पर लगातार विचार किया जाता रहा है l इस सरकार ने नम्बरदारों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी l
यह भी पढ़े : विधायकों को लग रही है 84000 कम तनखाह, जल्द होगी अच्छी खासी बढ़ोतरी
इस मौके पर यूनियन के उप प्रधान सिमरजीत बराड़, राज्य जनरल सचिव धरमिन्दर सिंह खटरां,. ज़िला जालंधर के प्रधान श्री अशोक संधू और जनरल सचिव सुरिन्दर पाल सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l