— कल 11 फरवरी को संगरूर में मिड डे मील वर्कर करने वाले थे बड़ी रैली
— रैली से 1 दिन पहले डिप्टी कमिश्नर संगरूर में करवाई मीटिंग फिक्स
दी स्टेट हैडलाइंस
चण्डीगढ़।
मिड डे मील वर्कर पंजाब की तरफ से अब 11 फरवरी को संगरूर में होने वाली रैली नहीं की जाएगी क्योंकि पंजाब सरकार ने उनके आगे झुकते हुए 22 फरवरी को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ मीटिंग फिक्स करवा दी गई है। हरपाल सिंह चीमा अब इन मिड डे मील वर्करों से मीटिंग करते हुए इनके मसले का हल करेंगे। सरकार की तरफ से मीटिंग के लिए 22 फरवरी को चंडीगढ़ में बुलाए जाने के चलते मिड डे मील वर्करों ने अपनी इस रैली को अगले फैसले तक डाल दिया है अगर सरकार की तरफ से इस मिड डे मील वर्करों के पक्ष में 22 फरवरी को कोई भी फैसला नहीं लिया गया तो फिर से संगरूर में रैली करने का प्रोग्राम तय किया जाएगा लेकिन 22 फरवरी को होने वाली मीटिंग तक मिड डे मील वर्कर यूनियन की तरफ से इस रैली को नहीं करने का फैसला लिया गया है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ मीटिंग संगरूर के डिप्टी कमिश्नर ने फिक्स करवाते हुए बाकायदा पत्र भी जारी किया है।