Milk Tanker ड्राईवर की जाँच शुरू मोके पर पहुंचे DSP और SHO
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब
पुलिस के नाके पर लगे बेरिकेड को तोड़ते हुए दूध टेंकर (Milk Tanker) ने 2 पुलिस को जख्मी कर दिया, दोनों पुलिस कर्मचारियो को हस्पताल में दाखल करवा दिया है। सुचना मिलते ही डीएसपी जसबीर सिंह पन्नू और एसएचओ गुरविंदर सिंह मोके पर पहुँच आरोपी टेंकर ड्राईवर पर करवाई करनी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मुक्तसर स्थित गिद्दड़बाहा-बठिंडा रोड पर गांव दौला के पास पुलिस ने हाईटेक नाका लगाया हुआ था कि सुबह करीब 3.45 पर दूध का टेंकर गिद्दड़बाहा से बठिंडा की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर ने टैंकर से नियंत्रण खो दिया नाके पर लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए 2 पुलिस कर्मियों को रौंद दिया और हादसे में दोनों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह खबर भी पढ़े :
- Sidhu Moosewala को SHO ने कहा आंतकी
- Raju Punjabi का दिहांत, देसी-देसी न बोल्या कर छोरी रे से हुए थे फेमस
- Distance Education : 7654 और 3442 डिस्टैंस अध्यापक हुए पक्के
- Bacteria : मांस खाने वाला बैक्टीरिया खा रहा है लोगों को
- Khedan Watan Punjab Diyan 2023: सीजन-2 लुधियाना से होगी शुरुआत
- Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत
नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो हादसे की पूरी फुटेज सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी टैंकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l