— डा. श्रुति शुक्ला Edusat पर लाइव लैक्चर देंगे
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 6 अगस्त l
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करने और कॅरियर काउंसलिंग के विषयों पर जानकारी देने के लिए विशेष लैक्चर करवाए जाएंगे। इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की तरफ से पंजाब के सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के लिए Edusat पर 35 मिनट का लाइव लैक्चर 7 अगस्त, 2023 को सुबह 10:20 बजे प्रसारित किया जायेगा।
डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, श्री विनय बुबलानी ने बताया कि राज्य के सभी सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों संबंधी जानकारी देने के लिए Edusat के ज़रिये लाइव प्रेरणात्मक लैक्चर प्रसारित किये जाएंगे। इन लैक्चरों का उद्देश्य कॅरियर सम्बन्धी शिक्षा प्रदान करना और विद्यार्थियों को प्रेरित करना है।
Read This Also :-
खेल विभाग के सहयोग से पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी सीनियर सेकंडरी स्कूलों के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 7 अगस्त, 2023 को खेल की महत्ता और नौकरियों के मौके विषय पर लाइव लैक्चर प्रसारित किया जायेगा।
इन लैक्चरों को रिकॉर्ड भी किया जायेगा जोकि बाद में अपलोड भी किया जायेगा, जिससे विद्यार्थी किसी भी समय यह लैक्चर दोबारा देख सकें। शिक्षा विभाग के डा. श्रुति शुक्ला (पीईऐस काडर अकादमीशियन) और श्री मनदीप ( जिम्नास्टिक कोच) इस प्रोग्राम को लाइव प्रसारित करेंगे और वे विद्यार्थियों को खेल से सम्बन्धित सभी नीतियों, सहूलतों और नौकरी हासिल करने सम्बन्धी भी अपेक्षित शिक्षा प्रदान करेंगे।
इस से पहले भी पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा Edusat के जरिये विधार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती रही है l
- EDUSAT
- EDUSAT SATELLITE
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l