CCTV कैमरे में आरोपी पिता बेटे को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखा
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
कलयुगी पिता ने अपने 3 साल के बेटे को मारने (Murder) की जानकारी प्राप्त हुई है। मिली जानकारी अनुसार पंजाब के तरनतारन में दो दिन से लापता 3 साल के गुरसेवक सिंह का मृतक शारीर भट्ठल भाई के सूए से मिली है। एक वियक्ति सुबह सैर करते समय देखा कि झाडियो में फसे मृतक को देख इसकी सुचना पुलिस को दी। वही पुलिस ने मृतक गुरसेवक के पिता को हिरासत में ले कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन पुलिस पिता के बारे में कोई जानकारी सांझी नहीं कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पिता को हिरासत में ले लिया है और छानबीन की जा रही है। पुलिस cctv कैमरे देख रही है और जाँच के दोरान पिता ही अपने बेटे गुरसेवक को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखा।Murder
यह खबर भी पढ़े :
- Skin Shine Cream For Pimple : आप भी चाहते है जानकारी, पढ़े लेख
- Pong Dam News Today : 5 जिलों के निवासियों को नदी के नज़दीक न जाने की सलाह
- पंजाब को नेताओं की ज़रूरत है, खज़ाने को लूटने वाले डीलरों की नहीं
- Pong Dam water level: खतरे के निशान से ऊपर हुआ पानी, पंजाब में मचा सकता है तबाही
Murder: पिता ने बार बार बदले बियान
आरोपी पिता ने घटना स्थान के जगह पहले राहल चाहल गांव के पास बताया था। लेकिन बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपी पिता ने घटना स्थल ही बदल दिया और घटना स्थल गांव ढोटियां बताना शुरू कर दिया। बार बार घटना स्थल बदलने और पुलिस को दिए बयानों से पुलिस को शक हुआ और पिता को हिरासत में ले लिया गया। Murder
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l