IHRMS Punjab में करता है बड़े स्तर पर काम
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
IHRMS को लेकर पंजाब के वित्त विभाग की तरफ से नए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन आदेशों में पेंशन के मामलों को लेकर पहले से ज्यादा चेकिंग करने के साथ-साथ सभी दस्तावेज को ठीक तरीके से देखते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अपनाने के लिए बोला गया है।
वित्त विभाग की तरफ से जारी किया गया आदेशों के अनुसार देखने में यह आ रहा है कि जब भी किसी सरकारी कर्मचारी की पेंशन लगाने के लिए दस्तावेज और उसके सर्विस बुक को स्कैन करते हुए अपलोड किया जाता है तो प्रॉपर तरीके से उसको स्कैन ही नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते मुख्य दफ्तर में काफी परेशानी आ रही है।
इसके साथ ही जिस भी सरकारी कर्मचारी की पेंशन लगाने के लिए IHRMS punjab पर एप्लीकेशन डाली जा रही है वहां पर कर्मचारी के साथ उसके जीवनसाथी की फोटो नहीं लगाई जा रही है। अगर जीवनसाथी जीवित है तो सेवा मुक्त हुए कर्मचारियों के साथ उसके जीवनसाथी की फोटो भी लगाई जानी जरूरी है।
यह खबर भी पढ़े :
- Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव
- Lose Fat: अगर आप भी है मोटापे से तंग तो घर पर ही करें कम
- Blood Pressure: घर में ही कर सकेंगे कंट्रोल, बस अपनाए यह नुक्से
- White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद
दस्तावेज की चेकलिस्ट को करने जरुर चेक
पेंशन की एप्लीकेशन लगाने के समय दस्तावेजों की लगाई गई चेक लिस्ट के अनुसार दस्तावेज अपलोड नहीं किया जा रहे हैं जिस कारण दस्तावेजों की कमी को देखते हुए महालेखाकार पंजाब सरकार की तरफ से पेंशन के केस को रिजेक्ट किया जा रहा है ऐसे में पोर्टल पर दी गई चेकलिस्ट के अनुसार ही दस्तावेज अपलोड किए जाएं।
इसके अलावा भी ताजा आदेशों में काफी कुछ सरकार की तरफ से लिखा गया है इसलिए इस वेबसाइट पर दिए गए पत्र की कॉपी को पूर्ण रूप से पढ़ते हुए ही अपनी पेंशन एप्लीकेशन को लगवाएं।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l