झोपड़ी में लगी आग, 4 बच्चों की दर्दनाक मौत
admin
Updated At 09 Feb 2023 at 05:53 PM
-- रात को सो रहे थे बच्चे, अचानक से लगी आग, बचा नही पाए लोग
-- बच्चो की उम्र 7 से 17 साल के बीच
चंडीगढ़।
आग की चपेट में आने से 4 छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है। आग झोपड़ी में लगने से यह बच्चे आग में उस समय जिंदा ही जल गए, जब यह चारों बच्चे एक ही झोपड़ी में सो रहे थे।
Advertisement Here
यह हादसा हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले के अम्ब उपमंडल में हुया है। झोपड़ी में आग लगने के कारणों का तो अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है परंतु मौके पर आग से इन बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की गई। झोपड़ी में लगी आग इतनी भयानक थी कि कोई उसके आसपास भी नहीं जा पाया और बच्चों को बचाने की हर कोशिश नाकाम रही। इस भयानक आग का शिकार हुए चारों बच्चे बिहार से संबंधित थे जिसमें चारों बच्चों की उम्र 7 से 17 साल के बीच बताई जा रही है।
Advertisement Here
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment