होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

50MP Camera Mobile Phones: सिर्फ 10 हजार में लें 50 MegaPixel वाला फ़ोन

Featured Image

admin

Updated At 12 Jan 2024 at 04:31 PM

Follow us on

राजेश सचदेवा
दिल्ली
50MP Camera Mobile Phones: आज के समय में Mobile हर किसी की जिंदगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है, इस के बिना जीवन अधुरा सा लगता है। मोबाइल अब घर तक सिमित नहीं रह गया है अब इस से कई तरह के प्रोजेक्ट, मीटिंग्स, on time work से लेकर कई तरह के काम इस से होने लग गये है। Mobile को लेकर इसकी specification से लेकर कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, RAM, डिस्प्ले सब कुछ ग्राहक देखता है और मोबाइल कंपनी भी ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही मोबाइल लांच कर रही है। आज इस लेख में हम आपको सबसे बढ़िया मोबाइल और कंपनी के बारे में बताने जा रहे है कि किस मोबाइल में सबसे बढ़िया कैमरा आ रहा और कितनी स्टोरेज में। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है।

50 मेगापिक्सेल मोबाइल की लिस्ट में Vivo, Samsung, Xiaomi और मोटोरोला जैसी कंपनी मोबाइल लांच कर रही है। इस तरह के मोबाइल में कैमरा से लेकर 5000 mAh बैटरी बैकअप के साथ लेटेस्ट प्रोसेसर को भी सबसे पहले देखा जाता है। इसके इलावा AMOLED डिस्प्ले को भी इसमें ऐड किया गया है। चलिए 50 MP वाला फोन की लिस्ट को देखते है। 50MP Camera Mobile Phones

Advertisement Here

1. 50 MP Camera Mobile Phones Vivo V29

सबसे पहले बात करते है Vivo कंपनी का मोबाइल क्यूंकि पिछले कुछ सालों इस कंपनी ने बहुत ही अच्छे मोबाइल के साथ कैमरा कवालाटी पर विशेष ध्यान दिया और ग्राहकों को पसंद भी खूब आया है। Vivo की तरफ से V29 फोन लांच किया है जिमसे 3 कैमरा दिए गये है जिसका मेन कैमरा 50MP का और दूसरा 8MP और तीसरा 2MP कैमरा सेंसर को दिया गया है। इस मोबाइल की खासियत यह है कि इस V29 मोबाइल में आप को 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की इसको खास बनाता है। वैसे तो ये लेटेस्ट फ़ोन है फिर भी इसमें V13 के Android पर बेस्ड है, अगर बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7778G मिलता है। इसमें Display 6.78 Inch की देखने को मिलती है और इसमें 4600 mAh की बैटरी मिलती है जिस का बैकअप 8 दिन का मिलता है।

2. 50 MP कैमरा मोबाइल फ़ोन Vivo V29 Pro

Vivo V29 Pro में आप को V29 के मुकाबले में आप को मेन कैमरा 50MP का और दूसरा 8MP और तीसरा 12MP ट्रिपल कैमरा मिलता है जो बहुत अच्छा कैमरा साबित हो सकता है। अगर बात करें इसके सेल्फी कैमरे की इसमें आप को V29 के जैसा ही कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में 4600 mAh बैटरी मिलती है और 80W का फ़ास्ट charging सपोर्ट भी मिलता है जो की सिर्फ 18 Minute में बैटरी को फुल चार्ज करेगा। 

Advertisement Here

3. 50 MP Camera Mobile Phones Xiaomi Redmi 12 5G

50MP Camera Mobile Phones

मोबाइल की दुनिया में सबसे अधिक सेल होने वाला मोबाइल और जबरदस्त फीचर देने वाला मोबाइल है Xiaomi Redmi कंपनी का। Xiaomi की तरफ से एक धांसू फ़ोन लांच किया है Redmi 12 5G जो की जबरदस्त फीचर के साथ मार्किट में उतारा गया है। Redmi 12 5G में आप को 50MP का कैमरा मिलाता है और दूसरा 2 MP का रियर कैमरा सेंसर मिलता है और सेल्फी कैमरा में 8MP का सिंगल सेंसर कैमरा दिया गया है।

Redmi के सभी मोबाइल में एक खासियत के साथ आता है वो है इसकी बैटरी बैकअप जो की इस कंपनी के मोबाइल को खास बनता है। इस फ़ोन में 5000 mAh पॉवर बैटरी दी गई जो की 8 दिन का स्टैंड बाय मिलता है। इस में आप को Display 6.7 inch की IPS LED मिलती है।

Advertisement Here
3. 50 MP Camera Mobile Phones Motorola Edge 40 Neo

Motorola ने मोबाइल की दुनिया में में एक एहम पायदान हासिल किया हुआ है और जब भी ये कंपनी कोई नया फ़ोन लांच करती है तो इसको लेकर हर ग्राहक इसके फ़ोन को खरीदने की कोशिश करता है। मोटोरोला अपने मोबाइल में वो फीचर बिल्ट करता है जो किसी भी मोबाइल कंपनी में नहीं होता है। मोटोरोला Edge 40 Neo में डूएल कैमरा के साथ पेश किया है जिसमे आप को 50MP और 13MP मिलता है।

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

इसमें एक खास बात है की इस में आप को 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की इसको खास बनाता है। अगर बात करें इसके बैटरी की तो इसमें आप को 5000 mAh लिथियम बैटरी मिलती है जो 7 दिन का बैकअप देती है। इसमें 68 W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग स्लाट दिया गया जो कि बैटरी को 24 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। इसमें 6.55 inch की P-OLED डिस्प्ले दी गई है।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment