53 हजार सरकारी संस्थानों की बत्ती हो जाएगी गुल, अगर 15 दिन में नहीं लगवाया प्रीपेड मीटर
admin
Updated At 08 Feb 2023 at 12:34 PM
- पंजाब सरकार ने जारी किया नोटिस, लगवाने होंगे प्रीपेड मीटर, नहीं तो कट जाएगी बिजली
- सरकारी संस्थानों से शुरू होगा 1 मार्च से प्रीपेड मीटर लगाने का काम
- नए बिजली कनेक्शन भी हुए बंद, प्री-पेड मीटर लगवाने वालों को ही मिलेंगे कनेक्शन
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़, 7 फरवरी।
पंजाब के 53 हजार सरकारी संस्थानों की जल्दी ही बिजली गुल होने जा रही है क्योकि अब उन्ही सरकारी संस्थानों की बिजली चलेगी जो प्रीपेड़ बिजली मीटर लगवाएंगे l पावरकॉम ने पंजाब के सरकारी संस्थानों को 53 हजार नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश दिया है। इन 15 दिनों में स्मार्ट मीटर नहीं लगे तो एक मार्च से किसी भी सरकारी संस्थान को बिजली आपूर्ति नहीं होगी l इसके साथ ही एक मार्च से पुराने कनेक्शन काट दिये जायेंगे, सरकारी संस्थानों को हर हाल में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने ही होंगे, नहीं तो बिना बिजली के बिना अंधेरे में काम करना होगा।
पावरकॉम ने मंगलवार को यह नोटिस जारी करने के संबंध में पत्र जारी किया है। साथ ही अब से किसी भी सरकारी संस्थान को तब तक नया कनेक्शन नहीं मिलेगा, जब तक कि वह प्रीपेड कनेक्शन लेने के लिए राजी नहीं हो जाता। पुराने मीटर लगाने का कार्य तत्काल प्रभाव से पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा रोका दिया गया है l
जानकारी के अनुसार पंजाब में विभिन्न सरकारी संस्थानों के 53 हजार से अधिक कार्यालय में पावरकॉम द्वारा बिजली मुहैया करवाई जा रही है । इन सरकारी संस्थानों के दफ्तरों में बिजली का बिल समय से या फिर देर से भी भरा जाता रहा हैं। पंजाब में सरकारी विभागों पर करोडो रुपये का बकाया बिजली बिल हमेशा बकाया रहता है l इधर पंजाब में ही नहीं बल्कि देश भर के अन्य राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी में यह शर्त रखी गई है कि राज्य को अपने पुराने उधारी पैटर्न को खत्म कर प्रीपेड मीटर अपनाने होंगे। पिछली सरकारों द्वारा भी पंजाब में प्रीपेड बिजली कनेक्शन लगाने का प्रयास किया गया था, लेकिन पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक विरोध होने के कारण इसे पंजाब में पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा सका था l
केंद्र सरकार द्वारा बिजली सब्सिडी का भुगतान रोके जाने के बाद अब पंजाब सरकार ने प्रीपेड कनेक्शन लगाना शुरू कर दिया है। इसलिए सबसे पहले सरकारी संस्थानों में 53 हजार बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य रखा जा रहा है। पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड मंगलवार को आदेश जारी करते हुए 530 हजार कनेक्शन को प्रीपेड मीटर में बदलने के लिए 15 दिन का समय दिया है. अगर इन 15 दिनों में यानी 22 फरवरी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो एक मार्च से पुराने मीटरों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जायेगी l इसलिए सरकारी संस्थानों के 53 हजार कनेक्शन हर हाल में 15 दिन के अंदर प्रीपेड कनेक्शन लेने होंगे।
हर महीने देना होगा एडवांस, पैसा खत्म हुआ तो बिजली भी हो जाएगी बंद
पंजाब के 53 हजार संस्थानों को अब से प्रीपेड कनेक्शन के लिए हर महीने एडवांस में पैसा देना होगा। इसलिए प्रत्येक संस्थान को पिछले महीनों के अनुमानित बिल भेजे जाएंगे ताकि उन्हें यह पता रहे कि उनके प्रीपेड मीटर में हर महीने कितना पैसा जमा करना है। जब भी सरकारी संस्था के अधिकारी भूल कर या एडवांस में पैसे नहीं भेजेंगे तो पैसा खत्म होते ही मीटर अपने आप बिजली बंद कर देगा। इसके बाद पैसा देने के बाद ही बिजली चालू होगी। इसमें कोई सिफारिश या फोन काम नहीं करेगा।
सरकारी स्कूलों की बिजली गुल होने के आसार ज्यादा
पंजाब के सरकारी स्कूलों की बिजली गुल होने के ज्यादा आसार बन रहे है क्योकि पंजाब में 13 हजार कर करीब सरकारी स्कूल है और बड़ी गिनती के सरकारी स्कूलों में बिजली के मीटर ही नहीं है l उनके द्वारा बिजली की कुण्डी लगाकर या फिर साथ के बिजली कनेक्शन से तार डाल कर काम चलाया जा रहा है l ऐसे में इन स्कूलों की बिजली बंद होने के पुरे आसार है l इसके साथ ही बड़ी गिनती के गावों में बिजली बिल के पैसे पंचायत देती है तो पंचायत अडवांस में पैसे नहीं देगी, अगर ऐसा होता है तो काफी स्कूलों के बिजली के कनेक्शन काटने के आसार दिखाई दे रहे है l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment