होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

50 MP कैमरे वाला धाकड़ फ़ोन इतनी कीमत पर होगा लॉन्च

Featured Image

admin

Updated At 10 Jan 2024 at 02:48 AM

Moto G34 5G Launch Date in India: मोटरोला स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से अपने नए 5G स्मार्टफोन को Indian Market में लॉन्च कर रहा है। यह फोन कम बचत पर जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हो रहा है। इस फोन की जबरदस्त खासियत यह है कि यह फोन 50 मेगापिक्सल के धाकड़ कैमरे के साथ बहुत ही काम कीमत में लांच होने वाला है। अगर आप कोई स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या लेने वाले हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए खास हो सकता है। मोटरोला के मोटो G34 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है।

Moto G34 5G Launch Date in India

Moto G34 5G Camera

Moto G34 5G Camera

सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन के कैमरे के बारे में, क्योंकि कैमरा ही एक ऐसा फीचर है जो किसी में मोबाइल को चार चांद लगा सकता है। इस जबरदस्त मोबाइल में आपको दो कैमरे देखने को मिलने वाले हैं। इस मोबाइल में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और वही 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी इसके साथ दिया जा रहा है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी की तरफ से LED Flash Light दी जा रही है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। इस सेल्फी कैमरे की मदद से आप फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं जो कि इस मोबाइल को खास बनाता है।

मोटो जी34 5जी Display I Moto G34 5G Launch Date in India

Moto G34 5G Display

मोटरोला के इस नए मोबाइल मोटो G34 में बजट के अनुसार बड़ी डिस्प्ले दी जा रही है। इस फोन में आपको 6.5 Inch की OLED डिस्पले स्क्रीन मिलने वाली है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080x2400 का है और इस मोबाइल की पिक्सल डेंसिटी 405 PPI दी जा रही है। इस मोबाइल को फास्ट और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस मोबाइल में आपको Bezel Less पंच होल डिस्पले भी देखने को मिलने वाली है।

Moto G34 5G Processor

मोटरोला के इस G34 स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इसमें क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर इनबिल्ट किया जा रहा है। यह प्रोसेसर बजट के अनुसार काफी तगड़ा प्रोसेसर हो सकता है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।

Moto G34 5G Battery & Charger
Moto G34 5G Battery & Charger

मोटरोला के इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल में धाकड़ बैटरी को इनबिल्ट किया गया है। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 18 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्जर भी दिया जा रहा है। इसके साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी मिलने वाली है। इस फोन को फुल चार्ज करने पर यानि 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने मैं 45 मिनट से लेकर 50 मिनट का समय लग सकता है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 8 से लेकर 9 घंटे तक लगातार यूजर इसको यूज़ कर सकते हैं।

Moto G34 5G Specification

मोटरोला के इस जबरदस्त फोन में आपको एंड्रॉयड का अपडेट वर्जन 14 देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

FeaturesSpecification
ModelMoto G34 5G
Storage128 GB
RAM8 GB
Display6.5 Inch
Battery5000 mAh
Charger18 W
Finger PrintYes
Face LockYes
Flash LightYes
Moto G34 5G Launch Date in India
Moto G34 5G Launch Date in India

मोटरोला का मोटो G34 5G स्मार्टफोन Indian Market में बहुत जल्द लांच होने जा रहा है। मोटरोला कंपनी की तरफ से ऑफिशियल X अकाउंट पर इसका टीजर भी लॉन्च किया गया है। उसमें जानकारी दी गई है कि यह फोन 9 जनवरी 2024 को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पेश किया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=sLeuklTmu98
Moto G34 5G Price in India

अगर बात करें मोटरोला के इस G34 मोबाइल की कीमत के बारे में, तो यह फोन आपको 9 जनवरी 2024 को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 11900 की कीमत पर देखने को मिल सकता है। कंपनी की तरफ से जब यह फोन लॉन्च किया जाएगा तो कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Moto G34 5G Rivals

मोटरोला के इस नए 5G स्मार्टफोन मोटो G34 का मुकाबला Indian Market में सैमसंग गैलेक्सी M14 और रेडमी 13C से हो सकता है। यह दोनों स्मार्टफोन इसी बजट में मार्केट में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े :

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Featured Image

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया

Advertisement