Aakash Vs Physics Wallah, कौन है बेहतर

Aakash Vs Physics Wallah: इस समय दसवीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और 10वीं की परीक्षा खत्म होते ही विद्यार्थी नतीजे के इंतजार में हैं। वही दसवीं की परीक्षा के बाद विद्यार्थी JEE Mains की तैयारी में लगे हुए हैं। इसलिए हर कोई विद्यार्थी के माता-पिता अच्छे इंस्टीट्यूट की तलाश कर रहे हैं। हर विद्यार्थी के माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा देश के बेस्ट आईआईटी में एडमिशन लें। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको Physics Wallah vs Aakash Institute के दोनों के बारे में बताने की कोशिश करने वाले है। Aakash Vs Physics Wallah
आज हम आपको देश की ऐसे इंस्टिट्यूट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप को पता लगा सकते हैं कि किस इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर JEE Mains की तैयारी अच्छी तरीके से कैसे कर सकते हैं। हमारी तरफ से दी गई जानकारी विद्यार्थी द्वारा दिए गए रिव्यू पर आधारित होगा। क्योंकि एक पत्रकार किसी भी इंस्टिट्यूट का आंकलन खुद नहीं कर सकता। बल्कि इसका आंकलन करने के लिए उन इंस्टिट्यूट में पड़कर गये विद्यार्थियों के द्वारा दिए गए रिव्यू से ही किया जा सकते हैं। क्योंकि जिन विद्यार्थियों ने उस इंस्टिट्यूट में पड़कर अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर कर आने वाले विद्यार्थियों को इंस्टिट्यूट के बारे में बताया जा रहा है। आज हम आपको दो इंस्टीट्यूट को मिले अच्छे व बुरे रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि विद्यार्थीयो द्वारा लोगों के साथ शेयर किया गया है। Aakash Vs Physics Wallah
Aakash Vs Physics Wallah: Aakash Institute के बारे में रिव्यु
Davesh Mishra का कहना है कि आकाश इंस्टीट्यूट की अधियापक बहुत ही अच्छे है और इंस्टिट्यूट का एनवायरमेंट बहुत ही अच्छा है। जो हमारी स्टडी को बहुत ही आसानी से समझाने में मदद करता है और मेरे हिसाब से सर्वश्रेष्ठ कोचिंग सेंटर है। उन्होंने ने आगे लिखा कि उनका केंद्रित लगातार छात्रों पर रहता है संस्था की तरफ से लगातार अपडेट मटेरियल दिया जाता था और हमेशा ही स्मार्ट बोर्ड पर काम अधिक किया जाता है। Aakash Vs Physics Wallah
Physics Wallah काफी सस्ता- महिमा साहा
आकाश इंस्टीट्यूट की फीस लगभग 1,04,000 है लेकिन फिजिक्स वाला के हिसाब से कहीं अधिक महंगा है। इसमें कोई शक नहीं है कि आकाश इंस्टीट्यूट की टेस्ट सीरीज बहुत अधिक बेहतर है। लेकिन अगर स्टडी मैटेरियल को देखा जाए तो फिजिक्स वाला टेस्ट सीरीज भी अच्छी है जो की एनसीईआरटी पर केंद्रित है और बिल्कुल NCERT पर आधारित है। जबकि दूसरी और आकाश टेस्ट श्रृंखला थोड़ी कठिन है और कई प्रश्न एनसीआरटी से बाहर होते हैं। इसलिए भौतिक वाले को पसंद करता हूं। इसके अलावा फिजिक्स वाला आकाश टेस्ट सीरीज से सस्ता भी है।
मेरे हिसाब से फिजिक्स वाला बेहतर- Ayush Dangi
अच्छी तैयारी के लिए आकाश परीक्षणों में बहुत उच्च स्तर के कई प्रश्न मिलेंग। अगर आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं है तो आकाश इंस्टीट्यूट आपके लिए शायद अच्छा होगा। परंतु अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आप फिजिक्स वाला को प्रेफर कर सकते हैं। भले ही आपको आकाश जैसी फैसिलिटी शायद ना मिलती हो। लेकिन स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करने में फिजिक्स वाला भी किसी से कम नहीं है। फिजिक्स वाला के विद्यार्थी बहुत बड़े लेवल पर परीक्षाएं दे रहे हैं और यह परीक्षा में सफल भी हो रहे हैं। फिजिक्स वाला के पास कम पैसे में अच्छी पढ़ाई की जा सकती है Aakash Vs Physics Wallah
आपकी फॉक्स स्तर पर करता है निर्भर-Vaibhav Soni
वैभव सोनी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह ज्यादातर वित्तीय स्थितियों या आपके फॉक्स स्तर पर निर्भर करते हैं। यदि आप बिना ध्यान भटकाए कंप्यूटर स्क्रीन के सामने 6 से 8 घंटे बैठने में सक्षम है तो निश्चित रूप से आप फिजिक्स वाला सबसे अच्छा है। अगर आप ऑफलाइन मॉड की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए आकाश इंस्टिट्यूट बेहतर है।
ऑनलाइन से अधिक बेहतर है ऑफलाइन पढ़ना- राहुल शर्मा
मैं आकाश इंस्टिट्यूट का विद्यार्थी हूं मेरे हिसाब से देखा जाए तो आकाश इंस्टिट्यूट और फिजिक्स वाला दोनों ही अच्छे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अगर आप कंप्यूटर पर अधिक समय देकर पढ़ाई कर सकते हैं तो आपके लिए फिजिक्स वाला बेहतर होगा। लेकिन यदि आप जानते हैं कि आप अपनी डिवाइस पर अधिक समय नहीं दे सकते और अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते तो निश्चित रूप से आपको आकाश इंस्टीट्यूट ही चुनना चाहिए।
यह भी पढ़े :
- इन लोगो के लिए नुकसान दायक है नारियल पानी
- गुणों की खान है सेब का सिरका, फायदे जान हो जायोगे हैरान
- आँखों से लेकर शरीर के हर अंग के लिए फायदेमंद सौंफ
- अगर आप भी नमक का करते है अधिक सेवन तो हो जाये सावधान
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Agro Processing Complex : ‘फूड प्रोसेसिंग कॉम्प्लेक्स’ के उद्घाटन दौरान पीएयू को 40 करोड़ की ग्रांट

Scholarships for Scheduled Caste Students : अनुसूचित जाति के छात्रों के छात्रवृत्ति से संबंधित मामले लोकसभा में उठाऊंगा: मीत हेयर

Shooting Range : शूटिंग रेंज और स्मार्ट सुविधाओं का उद्घाटन

Transport Services with Hams Technology : हैम्स तकनीक से परिवहन सेवाओं में बेहतर पारदर्शिता सुनिश्चित

Wheat Procurement Season : एक दिन में 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई लिफ्टिंग

Border Security Force : कटारूचक ने बीएसएफ जवानों से की मुलाकात

Pond Cleaning Campaign : गांव भुम्मदी के तालाब की 50 साल बाद हुई सफाई

Mega Cleaning Drive : वॉलंटियरयो ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मिलाया हाथ

Smart Phone : इन वर्करों और हेल्परों को मिलेंगे स्मार्ट फोन

Aam Aadmi Clinic Model : 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा
Advertisement