होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

AAP प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने की एचसीएस परीक्षा रद्द करने की मांग

Featured Image

admin

Updated At 23 Sep 2023 at 05:15 PM

Follow us on

-- पिछले वर्ष की परीक्षा से 32 प्रश्न हुबहू इस बार की परीक्षा में आए : AAP अध्यक्ष

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 26 मई l
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को एचपीएससी आयोग की कारगुजारियों को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एचपीएससी ने 21 मई को आयोजित एचसीएस की परीक्षा में पेपर लीक का नया तरीका ईजाद किया है। पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा से 32 प्रश्न ऐसे के ऐसे उठा कर पेपर 2 में डाल दिए। उन्होंने बताया कि एचसीएस की परीक्षा में दूसरा पेपर क्वालिफाइड होता है। यानि इसके लिए केवल 33 नंबर लेने होते हैं।

एचपीएससी ने ईजाद की पेपर लीक की नई तकनीक

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एचसीएस की परीक्षा में करोड़ों का लेन देन सामने आया था। इस बार एचपीएससी में तरीका बदलते हुए एक परीक्षा के 32 प्रश्न ही पिछले वर्ष के देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।

Advertisement Here

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बैक डोर से कुछ अभ्यर्थियों को दी गई, ताकि उन्हें एक पेपर की ही तैयारी करनी पड़े। वहीं दूसरे पेपर के 32 प्रश्न ही पिछले वर्ष की परीक्षा से उठाकर फायदा पहुंचाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े : -

Advertisement Here

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाएं जांच

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि एचसीएस की परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए। ताकि अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से भी करवाई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी राज्य या केंद्र की एजेंसी से जाँच करवाने का कोई फायदा नहीं होगा क्योकि यह दोनों तरफ से भाजपा की सरकार है और इस मामले को दबाने की कोशिश होगी l

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment