एक्ट लागु हो चुका है हम पीछे नहीं हटने वाले : Himachal pradesh
admin
Updated At 22 Apr 2023 at 10:18 PM
-- हरियाणा व पंजाब गलतफहिमी का शिकार, नही पड़ेगा उन पर himachal pradesh के सेस का असर : सुखविंदर सिंह सुक्खू
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
वाटर सेस कोई भी कुछ कहता रहे, इस से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि himachal pradesh सरकार ने अपने हक का इस्तेमाल करते हुए वाटर सेस पर बाकायदा कानून बनाया है और राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति दफ्तर तक से कानून को इजाजत मिल चुकी है l इस मामले में हरियाणा व पंजाब सरकार गलतफहिमी का शिकार हो रही है l इन दोनों राज्यों पर इस कानून का कोई भी असर नही पड़ेगा l पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिल कर समझा चुके है और आज हमारी हरियाणा के सीएम के साथ मीटिंग होनी है l इस मीटिंग में चर्चा होगी तो वाटर सेस के मुद्दा के बारे में उन्हें भी जानकारी दे दी जाएगी l यह सेस पानी पर नहीं हाइडल प्रोजेक्ट पर लगा है l
हरियाणा का कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट हिमाचल में नहीं है और ना ही पंजाब का है, वहां पर जितने भी है वह प्राइवेट है l यह प्रतिक्रम himachal pradesh के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए दिया है l सुखविंदर सिंह सुक्खू आज चंडीगढ़ में दी ट्रिब्यून एम्प्लाइज यूनियन के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आये थे l
यह भी पढ़े :- Satyapal Malik को आया CBI का बुलावा
नही मिली है किसी भी तरफ की केंद्र द्वारा भेजी गयी चिट्ठी
himachal pradesh के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वाटर सेस का कानून पास हो चुका है जो हमारे अधिकार में है, केंद्र इसमें क्या करता है इसके बारे में हमको कोई जानकारी नहीं है अगर हरियाणा को कोई प्रॉब्लम नहीं है l पंजाब को कोई प्रॉब्लम नहीं है तो केंद्र को क्यों प्रॉब्लम है l जो चीज हमारे अधिकार क्षेत्र में है जो कानून हमारी विधानसभा ने पास कर दिया और उसको अप्रूवल मिल चुकी है l
केंद्र से फंड लेना भी हमारा अधिकार है जो हमारे टैक्स होते हैं वही जाते हैं और वही केंद्र हमको देता है अगर किसी को कोई कंफ्यूजन है तो वह हमको दूर करनी पड़ेगी l
उन्होंने आगे बोला कि भगवंत मान से हमारी बात हुई है पंजाब का कोई हाइडल प्रोजेक्ट नहीं है और जो सनन प्रोजेक्ट है उसको लेकर बात हुई है l बीबीएमबी के शेयरिंग को लेकर बात हुई थी, अगर किसी को कोई प्रॉब्लम होगी तो हम संवाद से हल करेंगे पंजाबी हमारा भाई है और हरियाणा भी हमारा भाई है,
उन्होंने आगे बोला कि हर चीज में राजनीति अच्छी नहीं होती जो चीज कानून के दायरे में हो वह सभी को माननी पड़ती है
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment