Amla Side Effects: आंवला के फायदे अनेक लेकिन नुकसान दायक भी, जानिए

Amla Side Effects: आंवला कई गुणों की खान, लेकिन कुछ खतरनाक भी
आंवला एक ऐसी औषधि है जिस के इतने गुण है कि इस के सेवन करने से ही कई बीमारियाँ (Amla Side Effects) छुमंतर हो जाती है। आंवले में एंटीआक्सीडेंट्स और विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व विद्यमान होते हैं। हर किसी के दिमाग में एक प्रशन होता है कि अगर आंवला के गुण इतने है तो इसके नुकसान भी होंगे। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आंवले के होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है।
यह खबर भी पढ़े :
- Benefits and Side Effects of Honey: दिल, त्वचा के लिए फायदेमंद है शहद
- Raw Turmeric Benefits: जोड़ो के दर्द से परेशान तो ये करें उपाय
- Home Remedies Acidity Problem: घेरलू नुस्खो से एसिडिटी से तुरंत राहत
- Jeera Pani Peene ke Fayde: कई बिमारियों पर भारी जीरा पानी
आंवले के फायदे
आंवला में Vitamin C भार्प्रू मात्रा में पाया जाता है, इसके सेवन करने से ये हमारे शरीर की इम्युनिटी पॉवर को मजबूती प्रदान करने में मदद करता है जिस से हमारा शरीर बिमारियों से लड़ता है। आंवला का किसी भी प्रकार से सेवन किया जाए वो आप की सेहत के लिए लाभदायक साबित होता है। अगर आप आंवला का सेवन सुबह खाली पेट सेवन करते है तो इसका अधिक फायदा आप के शरीर को हो सकता है। आंवले को आप चटनी, आचार और मुरबे के रूप में भी सेवन कर सकते है। इस के सेवन करने से आप की पुरानी बीमारी को भी ख़तम करने में सहाही होता है। Amla Side Effects in Hindi
बालों के लिए लाभदायक
वैसे तो आंवला किसी भी रूप में सेवन किया जाए उस का फायदा ही है। आंवला का सेवन सबसे अधिक बालों के लिए किया जाता है। आंवला पाउडर को अगर सर पर लगाया जाये तो इसके बहुत अधिक फायदे आप को मिल सकते है। जैसे कि अगर आप के बाल उम्र से पहले ही सफ़ेद हो गए है तो आप आंवले का पाउडर आपने बालों पर लगा सकते है जिस से आप के बालों की जड़ो को मजबूती पर्दान करेगा जिस से आप के बाल पहले की तरह काले व् चमकदार होंगे। आंवला पाउडर को सर पर लगाने से बालों की ग्रोथ में इजाफा होगा, सर पर सिकरी ख़तम करेगा और बालों के झड़ने जैसी प्रॉब्लम को भी सही करने में मदद कर सकता है।
त्वचा को रखता है तंदरुस्त
आंवले का लगातार उपयोग करने से आप की त्वचा के लिए बहुत अच्छा है क्यूंकि इसमें कोलेजन उत्पादन को बढाता है और फेस पर मुहासे और झुरियों से छुटकारा दिलवाने में भी मदद करता है। आप आंवले को आंवला कैंडी, चटनी और मुरबे के रूप में भी सेवन कर सकते है।
पाचन क्रिया:
आंवले में हाई फाइबर भरपूर मात्रा में होने के कारण यह हेल्दी आंत बैक्टीरिया को भी बढ़ाने का काम करता है। जो लोग अक्सर पाचन क्रिया सबंधी से जूझ रहे है उनके लिए आंवला किसी वरदान से कम नहीं है। आंवले के सेवन करने से कब्ज के साथ साथ यह पेट से जुडी कई समस्या से लड़ने में भी मदद करता है।
ब्लड शुगर:
जो लोग ब्लड शुगर से पीड़ित है उन के लिए आंवला बहुत ही अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है। आंवला का जूस रोजाना पिया जाए तो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसके सेवन करने से मधुमेह जैसी बीमारी लगने के काफी चांस कम होते है।
दिल के लिए लाभदायक:
आंवला में Vitamin C, मिनरल्स और एंटी अक्सिडेंट होते है जो हमारे शरीर में LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल को बढने नहीं देता और HDL अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है जिस से दिल की बिमारियों से दूर रखता है। इसके लगातार उपयोग करने से ये हमारे दिल को मजूबती देता है और हमारी दिल की नसों में चर्बी इकठी नहीं होने देता है।
आंवले के नुकसान
किडनी में पथरी:
आंवला हमारे शरीर की लिए बहुत अधिक गुणकारी माना जाता है अगर इसको अधिक मात्रा में सेवन किया जाये तो ये हमारे शरीर के लिए नुकसान दायक भी साबित हो सकता है। जिस से पेट को ख़राब कर सकता है और दस्त भी लग सकते है। ये तो आपको पता ही लग चुका होगा कि आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, यह एसिड रिफ्लक्स, गैस्ट्रिक अल्सर या संवेदनशील पेट वालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आंवले में आक्सलेट भी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो किडनी स्टोर बना सकता है। अगर आप को पहले किडनी में पथरी जैसी प्रॉब्लम थी तो आप इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें।
एलर्जी:
आंवला कुछ लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता वहीं कुछ लोगों में आंवले के सेवन से एलर्जी भी हो सकती है, यह उनकी तासीर के ऊपर निर्भर करता है। आंवला खाने से उन्हें खुजली, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। अगर आप को इस तरह की कोई प्रॉब्लम है तो आप फ़ौरन डॉक्टर से संपर्क करें और इसका सेवन न करें।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी है ये किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकती। अगर आप आंवले का सेवन करने के बारे में सोच रहे है तो पहले आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर ले। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Punjabi University Patiala : सुधार के बाद ‘महान कोष’ को जल्द ही दोबारा छापने पर चर्चा

Zero Tolerance Against Corruption : रिश्वत लेता एएसआई विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

Pakistan ISI : पंजाब में स्लीपर सैलों को फिर सक्रिय करने के लिए किये जा रहे हैं यत्न

M Seva App : अधिकारियों की हाज़िरी यकीनी बनाने के निर्देश

Punjab Vigilance Bureau : बीडीपीओ कार्यालय का अधीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

श्रद्धांजलि : पंजाब विधान सभा द्वारा दिवंगत सख्शियतों को श्रद्धांजलि अर्पित

BBMB : 50 साल बाद मलोट की टेलों तक पहुंचा नहरी पानी

Punjab River Water Sharing : पंजाब के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पारित किया

Legal Action : सड़कों-रेलवे को रोकना, जनता को परेशान करना बर्दाश्त नहीं

Nangal Bhakra Dam : पंजाब सरकार किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने में दृढ़
Advertisement