होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Anjeer Water Benefits: अंजीर पानी पीने से मिलते है सेंकडो फायदे

Featured Image

admin

Updated At 19 Jan 2024 at 06:46 PM

Anjeer Water Benefits: अंजीर पानी सेंकडो बिमारियों को करता है खत्म

भगवन द्वारा धरती, सोर मंडल, चंद्रमा, सूरज सब कुछ बनाया और भगवन (Anjeer Water Benefits) ने इंसान को भी बनाया। जिस तरह भगवन ने इन्सान को बनाया है उस तरह ही इन्सान के लिए खाने पीने के लिए कुदरती नियामतों का भंडार भी दिया है। बस भगवन की तरफ से इस नियामतो के भण्डार को देखना और पहचाना है। आज आप को कुदरती नियामत अंजीर जो कि एक अहम स्थान रखता है, अंजीर की गिनती इन्सान के शरीर को तंदरुस्ती प्रदान करने और सेहतमंद बनाने में होती है। अंजीर को सुपरफ़ूड के नाम से भी जाना जाता है। इसीलिए इसको अधिकतर लोग नियमित डाइट में शामिल करते हैं। Anjeer Water Benefits

अंजीर को 1-2 पीस रात को एक कप पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन सुबह पहले इसके पानी को और फिर भीगी हुई अंजीर को खाकर अपने ऊर्जावान दिन की शुरूआत कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आप को अंजीर के पानी और अंजीर के फायदे के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है। Anjeer Water Benefits

अंजीर पानी के फायदे

Fig यानी अंजीर के पाने के फायदे अनगिनत है, अगर इसका सही तरीके से सेवन किया जाए तो कई तरह की बिमारियों से बचाने में मदद कर सकता है।

यह खबर भी पढ़े :

ब्लड शुगर:

अंजीर में हाई Potashium होता है और कई शोघ से पता चला है कि अंजीर में क्लोरोजेनिक एसिड ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। Type 2 Diabetes वाले लोग भीगी हुई अंजीर को सेवन करने अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते है।

कब्ज को करता है ठीक:

अंजीर में Fiber भरपूर मात्रा में होता है जिस से हमारे पेट को ठीक करता है और नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है। अगर आप कब्ज के कारण परेशान है तो आप अंजीर के पानी को सेवन कर सकते है इसका आप को फायदा हो सकता है। 1 या 2 अंजीर के पीस रात को पानी में भिगोकर रख दे और सुबह उसका पानी पिए और अंजीर को अच्छे से चबा कर खा ले। Anjeer Water Benefits

त्वचा के लिए लाभदायक:

अंजीर एक सुपर फ़ूड है जिस से ये हमारे शरीर को बहुत ही फायदा दे सकता है। अगर अंजीर के पानी को आप रोजाना सेवन करते है तो आप चहरे के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। इसके सेवन करने से आप का चेहरा चमकदार होगा और चेहरे पर डार्क सर्कल भी कम होंगे। Anjeer Water Benefits

ब्लड प्रेशर:

अंजीर में एंटी अक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होता है जो हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स से छुटकारा पाने और क्लूद प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है। कुछ शोघ में पाया गया है कि अंजीर ट्राईलिग्सराइड लेवल को कम करने में मदद करता है। Anjeer Water Benefits

पाचन क्रिया:

अंजीर का पानी डिटोक्स ड्रिंक के रूप में काम करता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होने से ये हमारे शरीर की पाचन क्रिया को स्वस्थ रखने में मदद करता है। सुबह अंजीर का पानी सेवन करने से मल तियागने की क्रिया आसान होती है। Anjeer Water Benefits

दिल के लिए फायदेमंद

अगर आप दिल की बिमारियों से दूर रहना चाहते है तो आप अपनी डाइट में अंजीर के पानी को जरुर इस्तेमाल करें। अगर आप रोजाना खाली पेट अंजीर के पानी का सेवन करते है तो इससे दिल को तंदरुस्त रखता है। अंजीर LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल को कम करता है और HDL अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है।  इसमें फाइबर और पोटाशियम होते है जिस से शरीर में टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलते है जिससे आप फिट रह सकते है। Anjeer Water Benefits

हड्डियों के लिए फायदेमंद:

अंजीर के पानी में कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो हमारी हड्डियों के विकास के लिए बहुत ही लाभकारी है। इनमे सबसे अधिक कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है जो हमारी हड्डियों की बिमारियों से दूर रखने में मददगार साबित हो सकती है।      

High Blood Pressure को करता है कंट्रोल:

अंजीर में एंटी अक्सिडेंट गुण भरपूर मात्र में होते है जो High Blood Pressure से पीड़ित मरीजो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। High Blood Pressure जिन लोगो को समस्या है वो लोग रोजाना अंजीर के पानी का सेवन करें जिससे Blood Pressure नार्मल हो सकता है।

कैसे करें सेवन:

सबसे पहले 1 या 2 अंजीर ले उस को एक गिलास में आधा पानी भर का रातभर भिगो ले। सुबह उठ कर अंजीर के पानी में शहद को मिलाकर पी ले। आप चाहे बचे अंजीर को भी सेवन कर सकते है। इसके सेवन करने से आप को एनर्जी मिलेगी और आप का मुड भी अच्छा रहेगा।

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस इस की पुष्टि नहीं करता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Suo Moto Notice : समाना सड़क हादसा: डीसी और एसएसपी से तलब की रिपोर्ट

Featured Image

Kharif Crops : खरीफ की फसलों संबंधी राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में लिया हिस्सा

Featured Image

हंगामा : नंगल डैम पर हो सकता है आज बड़ा हंगामा

Featured Image

Punjab Public Service Commission : राज्यपाल ने CM मान की उपस्थिति में पी.पी.एस.सी. चेयरमैन को शपथ दिलाई

Featured Image

Punjab State Power Corporation Limited PSPCL : रिश्वतखोरी के मुकद्दमें में भगोड़े मीटर रीडर गिरफ्तार

Featured Image

Punjabi University Patiala : सुधार के बाद ‘महान कोष’ को जल्द ही दोबारा छापने पर चर्चा

Featured Image

Zero Tolerance Against Corruption : रिश्वत लेता एएसआई विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

Featured Image

Pakistan ISI : पंजाब में स्लीपर सैलों को फिर सक्रिय करने के लिए किये जा रहे हैं यत्न

Featured Image

M Seva App : अधिकारियों की हाज़िरी यकीनी बनाने के निर्देश

Featured Image

Punjab Vigilance Bureau : बीडीपीओ कार्यालय का अधीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

Advertisement