Bacteria : मांस खाने वाला बैक्टीरिया खा रहा है लोगों को

-- खाने व घाव के जरिए शरीर के अंदर जा रहा है यह Bacteria
मांस खाने वाला बैक्टीरिया (Bacteria) लोगों के शरीर के अंदर जाकर ना सिर्फ लोगों को खा रहा है बल्कि एक से दूसरी जगह फैलने के साथ-साथ अब इसका बड़े स्तर पर खतरा नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक इस के मामले में केस अमेरिका में ही देखने को मिल रहे हैं l जिसके चलते अमेरिका सरकार द्वारा समुंदर में तैरने और कच्चे सीफूड को खाने पर पाबंदी लगा दी है क्योंकि इनके जरिए भी यह खासतौर का बैक्टीरिया शरीर में जाकर आम लोगों को अपना शिकार बना सकता है।
अमेरिका के दो राज्य कनेक्टिकट और न्यूयॉर्क मैं अभी तक इसी बैक्टीरिया (Bacteria)के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों के इसकी चपेट में आने की खबर मिल रही है।
यह बैक्टीरिया काफी खतरनाक तो है परंतु इसका इलाज भी किया जा सकता है। जिसके चलते ही 5 लोगों में से एक व्यक्ति की ही अभी तक मौत होने की संभावना नजर आ रही है। अभी तक रिसर्च हुए केसों में 5 में से एक कि मौत हुई है।
आखिर क्या है यह मांस खाने वाला बैक्टीरिया (Virus)
मांस खाने वाले बैक्टीरिया (Bacteria) को नैक्रोटाइजिंग फासिसाईटिस कहां जाता है। कुछ साइंटिस्ट इसको विब्रियो वलनिफिक्स बैक्टीरिया के नाम से भी नाम से भी पुकारते हैं क्योंकि इसी संक्रमण के चलते ऐसा बैक्टीरिया पैदा होता है। यह बैक्टीरिया इंसानी शरीर में किसी जख्म या फिर कटी फटी त्वचा को ढूंढ कर शरीर के अंदर घुस जाता है। जिसके पश्चात यह व्यक्ति दिया शरीर के अंदर की कोशिकाएं और टिशू को अपना शिकार बनाते हुए खाना शुरू कर जाता है। हमारे शरीर में टिशू ही अलग-अलग अंग बनाते हैं। इन टिशु और अंगों को यह बैक्टीरिया खाना शुरू कर देता है । इसके साथ ही यह शरीर में तेजी से फैलता है और अपनी संख्या बड़े स्तर पर बड़ा लेता है।
यह बैक्टीरिया आमतौर पर अमेरिका के समुद्री पानी में ही पाया जाता है और पानी गर्म होने के पश्चात इसकी संख्या बढ़ जाती है । इसी के चलते अमेरिका मेडिकल एसोसिएशन जनरल के मुताबिक जब भी इन दिनों इंसान समुंदर के किनारे नहाने के लिए उतरते हैं तो यह बैक्टीरिया उनके अंदर चला जाता है । जिसके पश्चात यह धीरे-धीरे उन्हें अपना शिकार बनाना शुरू कर देता है।
यह बैक्टीरिया काफी ज्यादा खतरनाक होता है और शरीर में घुसने के पश्चात कोशिकाओं को खाने के साथ-साथ खून सेल्स को भी खाना शुरु कर देता है । जिसके चलते हैं खून एक जगह से दूसरी जगह जाना बंद हो जाता है और इंसान मौत का शिकार हो जाता है या फिर इंसान के शरीर में खून की कमी देखने को मिलती है।
भारत में कितना खतरनाक हो सकता है यह बैक्टीरिया
भारत में अभी तक सी फूड खाने का ज्यादा चलन नहीं था परंतु धीरे-धीरे समुद्री इलाके और इस तरफ घूमने जाने वाले लोग सीफूड को खाने लगे हैं । जिस कारण ही इस तरह के बैक्टीरिया का भारत में हमला होने की बात से नकारा नहीं जा सकता है परंतु भारत में सीफूड को कच्चा खाने की जगह पकाकर खाया जाता है जिस कारण भारत में इस बैक्टीरिया के फैलने की संभावनाएं काफी ज्यादा कम नजर आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े :
- White Hair : छोटी उम्र में सफेद बाल, इस तरीके से हो जाएंगे ठीक
- Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत
- Rashifal Today 21 August 2023: कैसे रहेगा आज का दिन
- Rinku Singh की जबरदस्त पारी, कर डाली छक्कों की बरसात
- Navjot Singh Sidhu क्लीन बोल्ड, बाजवा प्लेयिंग में नही
- Shaheed: लद्दाख में हुए 9 जवान शहीद, शहीदो में पंजाब के 2 जवान
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisement

जरूर पढ़ें

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया
Advertisement