होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

Bade Miyan Chote Miyan Movie Review: लोगों को खूब पसंद आ रही है अक्षय व टाईगर की जोड़ी

Featured Image

admin

Updated At 11 Apr 2024 at 09:36 PM

Follow us on

Bade Miyan Chote Miyan Movie Review: हाल ही में 11 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मूवी बड़े मियां छोटे मियां सिनेमा घरों में काफी ज्यादा धमाल मचा रही है। यह एक एक्शन मूवी है, जिसमें बहुत सारे कॉमिक सीन्स भी डाले गए हैं। इस फिल्म में डायरेक्टर ने कैप्टन राकेश और कैप्टन फिरोज की बहादुरी और देश प्रेम के दृश्यों को दर्शाया है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है जो की एक्शन मूवी बनाने में अपने पैर जमा चुके हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ बहुत ही जाने-माने कलाकारों ने काम किया है जैसे कि सोनाक्षी सिन्हा, पृथ्वीराज सुकुमरन, मानुषी चिल्लर, अलाया एफ।

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने तो लोगों का दिल जीता ही है, परंतु इसके साथ-साथ इसमें प्रदर्शित किए गए एक्शन और हास्यपूर्वक सीन्स ने लोगों को पूरी फिल्म में बोर नहीं होने दिया। इस फिल्म का निर्देशन करते वक्त डायरेक्टर ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि वह किसी की भी भावनाओं को ना दुखाये और इन दोनों देश सेवकों की कहानी को अच्छे तरीके से लोगों के सामने रखें। आजकल देशभक्ति से जुड़ी एक्शन मूवी का चलन बहुत ज्यादा चल रहा है क्योंकि इसे बनाना डायरेक्टर्स को काफी आरामदायक लगता है।

Advertisement Here

Bade Miyan Chote Miyan Movie Review: इस फिल्म को फैन ने 5 में से 5 स्टार दिए

इस मूवी कि यदि हम बात करें तो इसमें दो सैनिक जिन्हें कैप्टन रेडी और रॉकी के नाम से जाना जाता है के इर्द-गिर्द ही सारी कहानी घूमती है। यह दोनों भारतीय सेना के सबसे ज्यादा ताकतवर सैनिकों में से गिने जाते थे। जो दुश्मनों के आने से कभी भी डरते नहीं थे और उनसे मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। इन सभी एक्शन सीन्स में तनावपूर्ण स्थितियों को थोड़ा हल्का करने के लिए कुछ पंच लाइनज भी ऐड की है जो की फिल्म को काफी ज्यादा मनोरंजक बना देते हैं। फिल्म में पड़ोसी देशों से लड़ते वक्त एक घटना में उनका कोर्ट मार्शल हो जाता है और उन्हें निलंबित कर दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त मानुषी चिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग ने भी इस फिल्म में चार चांद लगा दिये है। क्योंकि अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की केमिस्ट्री के तो लोग पहले से ही काफी दीवाने रह चुके हैं और उनकी रिलीज़ हुई हर फिल्म ही लोगों को काफी पसंद आई है। इस फिल्म को देखने वाले यही कह रहे हैं कि यह फिल्म पूरी पैसा वसूल है, क्योंकि इसमें एक्शन सीन्स के साथ थोड़े रोमांटिक और कॉमिक दृश्यों के तड़के ने इस फिल्म की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इसलिए लोग इसे 5 स्टार में से 5 स्टार दिए जा रहे हैं।

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment