होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Bade Miyan Chote Miyan Movie Review: लोगों को खूब पसंद आ रही है अक्षय व टाईगर की जोड़ी

Featured Image

admin

Updated At 11 Apr 2024 at 09:36 PM

Bade Miyan Chote Miyan Movie Review: हाल ही में 11 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मूवी बड़े मियां छोटे मियां सिनेमा घरों में काफी ज्यादा धमाल मचा रही है। यह एक एक्शन मूवी है, जिसमें बहुत सारे कॉमिक सीन्स भी डाले गए हैं। इस फिल्म में डायरेक्टर ने कैप्टन राकेश और कैप्टन फिरोज की बहादुरी और देश प्रेम के दृश्यों को दर्शाया है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है जो की एक्शन मूवी बनाने में अपने पैर जमा चुके हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ बहुत ही जाने-माने कलाकारों ने काम किया है जैसे कि सोनाक्षी सिन्हा, पृथ्वीराज सुकुमरन, मानुषी चिल्लर, अलाया एफ।

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने तो लोगों का दिल जीता ही है, परंतु इसके साथ-साथ इसमें प्रदर्शित किए गए एक्शन और हास्यपूर्वक सीन्स ने लोगों को पूरी फिल्म में बोर नहीं होने दिया। इस फिल्म का निर्देशन करते वक्त डायरेक्टर ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि वह किसी की भी भावनाओं को ना दुखाये और इन दोनों देश सेवकों की कहानी को अच्छे तरीके से लोगों के सामने रखें। आजकल देशभक्ति से जुड़ी एक्शन मूवी का चलन बहुत ज्यादा चल रहा है क्योंकि इसे बनाना डायरेक्टर्स को काफी आरामदायक लगता है।

Bade Miyan Chote Miyan Movie Review: इस फिल्म को फैन ने 5 में से 5 स्टार दिए

इस मूवी कि यदि हम बात करें तो इसमें दो सैनिक जिन्हें कैप्टन रेडी और रॉकी के नाम से जाना जाता है के इर्द-गिर्द ही सारी कहानी घूमती है। यह दोनों भारतीय सेना के सबसे ज्यादा ताकतवर सैनिकों में से गिने जाते थे। जो दुश्मनों के आने से कभी भी डरते नहीं थे और उनसे मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। इन सभी एक्शन सीन्स में तनावपूर्ण स्थितियों को थोड़ा हल्का करने के लिए कुछ पंच लाइनज भी ऐड की है जो की फिल्म को काफी ज्यादा मनोरंजक बना देते हैं। फिल्म में पड़ोसी देशों से लड़ते वक्त एक घटना में उनका कोर्ट मार्शल हो जाता है और उन्हें निलंबित कर दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त मानुषी चिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग ने भी इस फिल्म में चार चांद लगा दिये है। क्योंकि अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की केमिस्ट्री के तो लोग पहले से ही काफी दीवाने रह चुके हैं और उनकी रिलीज़ हुई हर फिल्म ही लोगों को काफी पसंद आई है। इस फिल्म को देखने वाले यही कह रहे हैं कि यह फिल्म पूरी पैसा वसूल है, क्योंकि इसमें एक्शन सीन्स के साथ थोड़े रोमांटिक और कॉमिक दृश्यों के तड़के ने इस फिल्म की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इसलिए लोग इसे 5 स्टार में से 5 स्टार दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Featured Image

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया

Advertisement