होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Bajaj Pulsar 125: इस दिवाली दे अपनो को तोहफा, खास EMI प्लान के साथ 

Featured Image

admin

Updated At 17 Jan 2024 at 02:01 AM

Bajaj Pulsar 125 बजाज मोटरकॉर्प जाना माना नाम जो सबसे अधिक माईलेज देने वाली बाइक बनाती है. आज बात करने वाले है बजाज पल्सर 125 सीसी की. बजाज पल्सर 125 सबसे बेहतरीन बाइक में से एक है इसके दो वैरीएंट देखने को मिलते है। इस मोटरसाइकिल की डिमांड भारत में बहुत ज्यादा है। इसे खरीदने के सपने अधिकतर लोग देखते हैं।

  • इंजन : 124.4 सीसी का 4 stroke 2-Valve, BS6 DTS-I Fi
  • पॉवर  : 8.68kw की पॉवर  8500 rpm
  • टर्क : 10.8 Nm ki 6500 rpm
  • माईलेज : 50+ Kmpl
  • टॉप स्पीड : 100+ Kmph*

बजाज पल्सर 125 के color

बजाज पल्सर कार्बन फाइबर में दो कलर में मिलते है जो कि Red' और Blue है. पल्सर में कार्बन फाइबर एडिशन में दो वैरीएंट है Carbon Fiber Single Seat और Carbon Fiber Split Seat और इसमें आप को डिस्क ब्रेक भी मिलता है जो इसको खास बनाता है.

यह भी पढ़े :

Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका

Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 Specification 

हम जब भी कोई बाइक या कार लेने जाते है तो हम सबसे पहले उसकी Specification जरुर देखते है और ये जरुरी भी है. Bajaj Pulsar 125 में 124.4 का सीसी इंजन मिलता है और इसके साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक मिलता है. इसका लगभग वजन 140 किलोग्राम है और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी 11.5 लीटर की है। इसके साथ 50 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज भी देता है।

https://www.youtube.com/watch?v=NswMZysNZ_Y

Bajaj Pulsar 125 Features

इस मोटरसाइकिल में एक एनालॉग मीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें आपको  स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन, टर्न लाइट इंडिकेटर, बैटरी लाइट इंडिकेटर और एक चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट जैसे सुविधा मिलती है। 

Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar 125 Design

अब बात करते है इस मोटरसाइकिल के डिजाईन की इसमें कुछ बदलाव के साथ अब इसमें बेली पैन, फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें सिंगल-पॉड हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, बोल्टेड कफन और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग डिजाइन को शामिल किया गया है।

यह खबर भी पढ़े :

Bajaj Pulsar 125 Down Payment

Pulsar 125 एक माइलेजेबल बाइक है जो 98,740 रुपय (ऑन रोड दिल्ली) से शुरू होती है। अगर आप सबसे कम डाउन पेमेंट 10,999 के साथ खरीदते हैं तो इसमें आपकी EMI 3,022 की बनती है। जिसे आपको 3 साल के कार्यकाल तक प्रत्येक महीने के EMI के तौर पर देकर बजाज पल्सर 125 को अपने घर ले जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए Bajaj Showroom में विजिट करें।

बजाज पल्सर 125 मोटरसाइकिल के मुकाबले में वैसे तो बहुत मोटरसाइकिल है लेकिन इसका मुकाबला Honda SP 125 और Hero Glamour से होता है। 

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Nangal Bhakra Dam : पंजाब सरकार किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने में दृढ़

Featured Image

दुर्व्यवहार : विद्यार्थियों से वेटर का काम करवाने वाला स्कूल इंचार्ज निलंबित

Featured Image

Water Sharing Dispute : पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता

Featured Image

Sports Clubs in Villages : पंजाब के हर गांव में स्पोर्ट्स क्लब खोलने की घोषणा की

Featured Image

Punjab Boycotts BBMB Meeting : पंजाब द्वारा हरियाणा को पानी के बँटवारे पर बी.बी.एम.बी. की बैठक का बहिष्कार

Featured Image

Punjab Water Sharing Issue : पानी पर झूठा प्रचार कर रहा है हरियाणा

Featured Image

Pad Yatra Against Drug : CM मान ने पदयात्रा के दौरान पंजाब को नशामुक्त करने की शपथ ली

Featured Image

Village Defence Committees : नशा विरोधी संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया

Featured Image

Bhakra Beas Management Board : पंजाब के पानी को लेकर सभी राजनितिक दल हुई एकजुट

Featured Image

Bhakra Beas Management Board : अतिरिक्त पानी छोड़ने का बी.बी.एम.बी. का फैसला सिरे से खारिज

Advertisement