होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Benefits and Side Effects of Honey: दिल, त्वचा के लिए फायदेमंद है शहद

Featured Image

admin

Updated At 19 Jan 2024 at 07:21 PM

Benefits and Side Effects of Honey: कई बीमारी को ख़तम करता है शहद

प्राचीन काल से लोग Honey को अमृत के रूप से (Benefits and Side Effects of Honey) मानते है, Honey में प्राकृतिक गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। शहद के सेवन करने से हमारे शरीर को कई तरह की बिमारियों से लड़ने में मदद करता है। शहद के सेवन करने से शुगर जैसी बीमारी होने का भी खतरा नहीं होता है क्यूंकि इसमें प्रकिर्तिक मिठास होती है। शहद एक ऐसा अमृत है जिसको नवजात से लेकर हर उम्र के वियक्ति ले सकते और ये फायदेमंद भी बहुत होता है। शहद जितना पुराना होता है उतना ही लाभदायक होता है और ये कभी भी ख़राब नहीं होता है।

वर्तमान में शहद कई किस्मो में पाया जाता है, लेकिन छोटी मक्खियों द्वारा बनाया गया शहद सबसे उपयोगी किस्म का होता है, क्योंकि ये मधुमक्खी प्राकृतिक स्त्रोतों जैसे फल, फुल और विभिन्न प्रकार के पौधों का रस को इकठा करके निर्माण करती है। वैसे तो सभी शहद शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है लेकिन इनमे से सबसे अधिक फायदेमंद काले रंग का शहद होता है, क्योंकि उसमें एंटीआक्सीडेंट बहुत ही अधिक मात्रा में होता है। शहद में फैट फाइबर और प्रोटीन बिल्कुल भी नहीं पाया जाता है। Benefits and Side Effects of Honey

खांसी जुखाम में लाभदायक

पहले के ज़माने में अगर किसी को खांसी व् जुखाम हो जाता था तो वो शहद का उपयोग कर ठीक हो जाता था लेकिन बदलते ज़माने के कारन आयुर्वेद की जगह अलोपेथी ने ले ली है। लेकिन आयुर्वेद में आज भी खांसी जुखाम को रोकने के लिए शहद से ऊपर कोई औषधि नहीं है। खांसी जुखाम को रोकने के लिए शहद को दो तरीको से उपयोग किया जाता है। पहला, शहद को सोने से पहले गर्म पानी में मिलाकर पीने से आराम मिलता है, वहीं दूसरे तरीके से अदरक के साथ पेस्ट बनाकर सेवन करने से सर्दी-जुकाम-खांसी की समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं। Benefits and Side Effects of Honey

यह खबर भी पढ़े :

शुगर को कंट्रोल:

शहद में Carbohydrates Riboflavin, Vitamin B-6, Vitamin C और Amino Acids भरपूर मात्रा में पाया जाता है। शहद में मुख्य रूप से फ्रकटोज पाया जाता है, इसलिए शहद शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है और ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकता है, बशर्ते शहद ऑर्गनिक होना चाहिए। Benefits and Side Effects of Honey

कब्ज को सही करता है शहद:

अगर आप भी कब्ज जैसी प्रॉब्लम से परेशान है तो आप के लिए शहद अमृत समान साबित हो सकता है। अगर आप कब्ज के मरीज हैं तो समझ लें कि आप कई बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। पेट से जुड़ी कई समस्याओं की मूल जड़ कब्ज ही है। शहद शरीर में फ्रक्टोज के अवशोषण को कम करती है इस वजह से आप शहद का उपयोग करके कब्ज दूर करने में भी कर सकते हैं।

शहद की तासीर:

शहद एक ऐसी औषदी है जो मौसम के अनुसार ही फायदा देती है, कई बार हमें देशी दवाओं का प्रयोग शहद के साथ करने का बोला जाता है, इसका कारण है कि शहद के साथ औषधि का मिलान करने से औषधि का कार्य दौगुना हो जाता है। शहद गर्म तासीर वाली वस्तुओं के साथ खाने से आपके शरीर में गर्मी तथा ठंडी तासीर वाली दवाईयों के साथ खाने से शरीर की गर्मी को खत्म कर देता है। Benefits and Side Effects of Honey

बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें

वजन को कम व बढाता है शहद:

अक्सर ही लोग दुविधा में होते है कि शहद खाने से मोटापा बढ़ जाता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता क्यूंकि शहद में 0 प्रतिशत फैट होता है। शहद दोनों लेवल के लोगो के लिए फायदेमंद साबित होता है। जो लोगो अपने शरीर में फैट लेकर आना चाहते है तो वो लोग दूध में शहद का इस्तेमाल करें इससे शरीर का वजन बढ़ना शुरू हो जायेगा। जिन लोगो ने अपने शरीर के वजन को कम करना है तो आप नींबू पानी के साथ शहद को मिलाकर पीने से वजन जल्दी-जल्दी घटता है। Benefits and Side Effects of Honey

Adrak Ke Fayde: अदरक के सेवन करने से इस बीमारीयों से मिलेगा छुटकारा

दिल के लिए फायदेमंद:

अगर आप शहद का उपयोग रोजाना करते है तो ये आप के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्यूंकि इसके सेवन करने से ये आप के शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रोल यानि LDL' ख़राब कोलेस्ट्रोल को कम करता है और HDL' अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है। इसके सेवन करने से दिल की नसों में जमी चर्बी को कम करने में भी मदद करता है। शहद के उपयोग से ये हमारे दिल को मजूबती पर्दान करता है।

केले के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, वजन कम और दिल को रखता है तंदरुस्त

त्वचा के लिए है फायदेमंद

शहद त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है. शहद को रात को सोते समय अपने चेहरे पर लगाये और सुबह अच्छे से धो ले। आप के फेस ग्लो करना शुरू हो जायेगा और किल मुहासे भी नहीं रहेंगे। अगर आप की स्किन ऑयली है फिर भी आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लगातार उपयोग करने से आपकी स्किन चमकदार और टाइट होगी।

Kesar ke Fayde: केसर के सेवन से मिलते है गजब के फायदे 

शहद के नुकसान

वैसे तो शहद के बहुत अधिक फायदे है लेकिन आपको थोड़ा इसके नुक्सान के बारे में भी जान लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आप शहद का प्रयोग सावधानी से करेंगे।

लिमिट में करें उपयोग:

अगर आप शहद का उपयोग करते है तो 2 चमच से अधिक सेवन न करें क्यूंकि अधिक सेवन करने से आप को उलटी या छाती में जलन जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।

ब्लड शुगर वाले करें परहेज:

जिन लोगो को ब्लड शुगर जैसी प्रॉब्लम पहले से ही है वो शहद को प्रयोग करने से परहेज करें। कुछ लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि ब्लड शुगर वाले लोग शहद का प्रयोग कर सकते हैं या नहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिनका शुगर लेवल नियंत्रण में है वे लोग शहद का प्रयोग कर सकते हैं।

इस लेख में हमने आप को शहद के उपयोग करने के फायदे और नुकसान बताने की कोशिश की है। यह एक सामान्य जानकारी है। शहद को उपयोग करने से पहले आप अपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Featured Image

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

Featured Image

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Featured Image

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Featured Image

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

Featured Image

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

Featured Image

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

Featured Image

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Featured Image

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

Featured Image

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी

Advertisement