होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

Congress में बंपर ज्वाइनिंग का दौर जारी, दर्जनों नेता हुए शामिल

Featured Image

admin

Updated At 25 Aug 2024 at 11:27 PM

Follow us on

Congress को चुनाव में मिला एचएसजीपीसी का साथ

चंडीगढ़, 25 अगस्तः हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान और पूर्व सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में Congress के समर्थन का ऐलान किया है। कमेटी के पूर्व प्रधान अमरिंदर सिंह अरोड़ा के नेतृत्व में सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा Congress अध्यक्ष चौधरी उदयभान से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान ही हरियाणा के लिए अलग सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन का फैसला लिया गया था। इस फैसले को सही ठहराते हुए माननीय न्यायालय ने भी अपनी मुहर लगा दी है। इसलिए तमाम लोगों ने चुनाव में Congress के समर्थन का फैसला लिया है। हुड्डा और चौ. उदयभान ने इसके लिए तमाम पदाधिकारियों और संगत का आभार व्यक्त किया।

आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में एकबार फिर Congress के भीतर बंपर ज्वाइनिंग हुई। बीजेपी, जेजेपी और इनेलो समेत विभिन्न दलों के करीब 50 नेता, पदाधिकारी, पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंच समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस ज्वाइन की। हुड्डा और चौधरी उदयभान ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।  

Advertisement Here

कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में जिला पार्षद शामिल

कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में जिला पार्षद महेश डायमा, मांगेराम नेताजी, भीम सिंह सूबेदार, धर्मबीर सिंह, देशराज नम्बरदार, डॉ. चंद्र (पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन व पूर्व सरपंच), रामकिशन (पूर्व सरपंच ग्वाल पहाड़ी), धीरज तंवर, आजाद सिंह (पूर्व सरपंच), सरदार राम सिंह कोडवा (पूर्व प्रत्याशी नारायणगढ़ और पूर्व प्रदेश सचिव JJP), लवजीत सिंह कोडवा, दरवारा सिंह पंजेटो (पूर्व प्रदेश महासचिव BC सेल), विशांत गिल (पूर्व युवा हलका अध्यक्ष, नारायणगढ़), बिच्छा राम कठेमाजरा (पूर्व किसान सेल हलका अध्यक्ष, नारायणगढ़), मुस्ताक अली (पूर्व अल्पसंख्यक हलका अध्यक्ष, नारयणगढ़), दविंद्र सिंह (पूर्व शहरी स्थानीय निकाय हलका अध्यक्ष, नारायणगढ़), अमित दुधली (पूर्व युवा हलका उपाध्यक्ष), पारस दत्ता कठेमाजरा (पूर्व युवा हलका उपाध्यक्ष), रवीन्द्र गुर्जर (पूर्व युवा हलका उपाध्यक्ष), प्रिन्स प्रजापत (पूर्व युवा हलका उपाध्यक्ष), माया राम (सरपंच, कठेमाजरा) शामिल रहे।

साथ ही सुरेश (प्रधान, सरपंच एसोसिएशन बवानी खेड़ा), हंसराज (सरपंच, रोहनात), सोनू (सरपंच, बोहल), धीरा (सरपंच, केलंगा), मंजीत (सरपंच, सुखपुरा), बिजेंद्र नम्बरदार (सरपंच, सिवाड़ा), राजेश (सरपंच, धनाना), राजदीप (सरपंच, अलखपुरा), अजय (सरपंच, पुर), रोहित (सरपंच, कुगड़), सुनील (सरपंच, भैणी), नीटू (सरपंच, खरककलां), राजकुमार (सरपंच, जमालपुर), विजय (सरपंच, नाथूवास), ताराचंद (सरपंच, सिप्पर), नवीन (सरपंच, कुगड़), आजाद (पूर्व सरपंच, नाथूवास), नरेश तंवर (पूर्व सरपंच, पालुवास), सुभाष केलंगा, हरिओम केलंगा, अशोक जोगी (पूर्व पार्षद), बलवान (पूर्व पार्षद), अमरदीप (वाईस चेयरमैन, बवानी खेड़ा), कुलदीप (पूर्व सरपंच), श्री कृष्ण ठेकेदार, प्रहलाद नायक, वीरेंद्र नायक, गोदुराम नायक आदि नेताओं ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ली।

Advertisement Here

यह भी पढ़े :- 2025 तक Road Accident Deaths दर में आएगी 50 फीसदी कटौती

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment