कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज : शहीदी स्मारक हुसैनीवाला में कैबिनेट मंत्री ने हुए नतमस्तक

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
शहीदी स्मारक हुसैनीवाला में कैबिनेट मंत्री ने हुए नतमस्तक, शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित
प्रदेश के 90% घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं: हरभजन सिंह
कहा, फिरोजपुर जिले के ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है पंजाब सरकार
कैंट बोर्ड स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
चंडीगढ़/फिरोजपुर, 26 जनवरी
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिरोजपुर के कैंट बोर्ड स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब के ऊर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री स हरभजन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की और जिलेवासियों को संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा और एसएसपी सोम्या मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स हरभजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेक जनहितैषी पहल की हैं, जिनके तहत मुफ्त बिजली योजना के बाद प्रदेश के 90% घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा, पिछले वर्ष गोइंदवाल पावर प्लांट को 1080 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा गया, जो कि भारत में किसी राज्य सरकार द्वारा निजी पावर प्लांट खरीदने की पहली उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में खेतीबाड़ी को मुफ्त बिजली योजना के लिए कुल 9330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, और मेडल विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। फिरोजपुर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 7 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 11 प्रसिद्ध खिलाड़ियों को पीसीएस और डीएसपी की नौकरी प्रदान की है। उन्होंने गर्व प्रकट किया कि आगामी पेरिस ओलंपिक्स में भारत के कुल 100 खिलाड़ियों में से 19 खिलाड़ी पंजाब से होंगे।
इससे पूर्व, कैबिनेट मंत्री ने जिले के विधायकों और अधिकारियों के साथ हुसैनीवाला शहीदी स्मारक पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बी.के. दत्त और राजमाता की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी नमन किया और सभी देशवासियों व पंजाबवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें शहीदों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश की समृद्धि और प्रगति के लिए अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने की याद दिलाता है और हमें अपनी उपलब्धियों का आकलन करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार फिरोजपुर जिले को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बागवानी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य पालन, लीड बैंक, सीएम योगशाला, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण और नगर परिषद द्वारा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गईं। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा बैंड प्रदर्शन, गिद्धा, भंगड़ा और सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस ऐतिहासिक अवसर पर जरूरतमंदों को ट्राई-साइकिल और सिलाई मशीनें भी वितरित की गईं।
जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिवारों, युवा क्लबों, खिलाड़ियों, समाजसेवी संगठनों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन ने मुख्य अतिथि और उनके पारिवारिक सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस समारोह में फिरोजपुर शहरी विधायक स रणबीर सिंह भुल्लर, फिरोजपुर देहाती विधायक श्री रजनीश दहिया, गुरुहरसहाय विधायक स फौजा सिंह सरारी, ज़ीरा विधायक श्री नरेश कटारिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्र अग्रवाल, डीआईजी फिरोजपुर रेंज श्री रणजीत सिंह ढिल्लों, एसपी (डी) श्री रणधीर कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. निधि कुमुद बंबाह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री लखविंदर सिंह रंधावा, जिला योजना समिति के चेयरमैन श्री चंद सिंह गिल, मार्केट कमेटी फिरोजपुर के चेयरमैन श्री बलराज सिंह कटोरा, आईपीएस (अंडर ट्रेनिंग) श्री धारावत साई प्रकाश समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Maruti Suzuki Victoris : डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन टेक्नोलॉजी का संगम

Benefits of Carrots : गाजर खाने के अद्भुत फायदे जान हो जाओगे हैरान

इनफार्मेशन : SIR बनाम SSR: मतदाता सूची सुधार की दो प्रक्रिया, जानिए क्या है फर्क

Finance Department : 'आशा वर्करों' के लिए छह महीने की मातृत्व अवकाश को मंजूरी

Flood in Punjab : सरकार की कोशिशों से फिर पटरी पर आ रही बाढ़ पीड़ितों की ज़िंदगी

Benefits of Pomegranate : स्वास्थ्य, सौंदर्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता का खज़ाना

Hyundai Creta King Knight Edition 1.5 Diesel AT Dual Tone : दमदार परफॉर्मेंस और लग्ज़री का संगम

Benefits of Aloe Vera Juice : स्वास्थ्य और सुंदरता का प्राकृतिक खजाना

PM Narendra Modi : प्रधान मंत्री की राहत पंजाब बाढ़ प्रभावित लोगों पर एक "निर्दयी मज़ाक": चीमा

Green Apple : हृदय और रक्तचाप को स्वस्थ रखने में मददगार है यह फल
Advertisement