76वां गणतंत्र दिवस: कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फहराया तिरंगा : देश के महान शहीदों के सपनों को साकार करने का आह्वान
पंजाबियों ने आजादी के लिए अग्रणी भूमिका निभाते हुए सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी
पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध
अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे बैच तहत मार्च में भेजा जाएगा फिनलैंड
पंजाब के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा, 2364 और 5994 भर्ती के लिए स्टेशनों का चयन जल्द
होशियारपुर में बनेंगे 9 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस
चंडीगढ़/ होशियारपुर, 26 जनवरी: पंजाब के शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहां 76वें गणतंत्र दिवस मौके राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि हमें सभी को स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
गणतंत्र दिवस मौके स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में हुए जिला स्तरीय समारोह दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तिरंगा फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट से सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान करने के साथ-साथ जरूरतमंद व्यक्तियों को मोटर ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें भी वितरित कीं।
देशवासियों को बधाई संदेश देते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने देश की तीनों सेनाओं और सशस्त्र बलों के बहादुर वीरों को सलाम किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के साथ भारतीय गणराज्य की स्थापना के साथ भारत को दुनिया में सबसे बड़ी लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बहुमूल्य योगदान को भी नमन किया।
आज़ादी के लिए लड़े संघर्ष में पंजाबियों की अग्रणी भूमिका की बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारा इतिहास जलियांवाला बाग और अन्य खूनी घटनाओं से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे ज्यादा कुर्बानियां पंजाबियों ने दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शपथ ग्रहण करने के बाद महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए सरकारी कार्यालयों में शहीद भगत सिंह और संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगवाईं। मोहाली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद सरदार भगत सिंह के नाम पर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद अब पंजाब सरकार ने वहां शहीद-ए-आज़म की मूर्ति स्थापित की है।
पंजाब सरकार की लोकहितकारी पहलकदमियों की बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार फौजी जवानों, शहीदों के परिवारों और पूर्व फौजियों की भलाई के लिए भी दृढ़ संकल्पित है। राज्य सरकार ने शहीद जवानों के वारिसों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की है और इस वित्तीय सहायता योजना के तहत अग्निवीरों को भी शामिल किया है। राज्य और देश की सुरक्षा के लिए जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की भी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने धार्मिक सैनिकों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए प्रति माह करने के साथ-साथ राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों या उनके वारिसों को मिलती पेंशन 9400 से बढ़ाकर 11 हजार रुपए कर दी है।
पंजाब में नौजवानों को रोजगार देने के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले करीब 34 महीनों दौरान लगभग 50 हजार सरकारी नौकरियां दी गई हैं और राज्य भर में 4862 प्लेसमेंट लगाकर 2 लाख 72 हजार 590 नौजवानों को निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करने में मदद की गई। पंजाब पुलिस में अप्रैल 2022 से अब तक 10,000 से अधिक भर्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि 881 आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत के साथ लाखों लोगों को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। शिक्षा क्रांति के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू हुए हैं जिनमें से पांच होशियारपुर जिले में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2022 से अब तक कुल 10,376 अध्यापकों की भर्ती की गई है और अब तक 198 स्कूल प्रिंसिपलों एवं शिक्षा प्रशासकों को सिंगापुर से, 150 हेड-मास्टर्स को आईआईएम, अहमदाबाद और 72 प्राथमिक स्कूल अध्यापकों को यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू, फिनलैंड से प्रशिक्षण दिया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस साल मार्च में प्राथमिक स्कूल अध्यापकों का दूसरा बैच प्रशिक्षण के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू, फिनलैंड भेजा जाएगा।
स्कूल ऑफ हैपीनेस की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट तहत होशियारपुर जिले में 9 स्कूल बनाए जा रहे हैं और जिले के सरकारी स्कूलों के 81,749 विद्यार्थियों के लिए 600 रुपए के हिसाब से वर्दी हेतु 4.90 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वर्ष 2023-24 और 2024-25 दौरान जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को नई चारदीवारी के लिए 12 करोड़ 52 लाख 75 हजार रुपए की ग्रांट दी गई है। होशियारपुर में 130 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत 2024-25 में 3834 विद्यार्थियों को 2000 रुपए के हिसाब से 76.68 लाख रुपए की सीड मनी ग्रांट जारी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जिलों में स्कूलों अंदर अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार होशियारपुर, गुरदासपुर और तरनतारन के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को बहुत जल्द पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि नई भर्तियां 2364 और 5994 तहत स्टेशनों का चयन कल से शुरू होने जा रहा है जिससे 6 हजार के करीब अध्यापकों की भर्ती से इस कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में अध्यापक-विद्यार्थी दर के क्षेत्र में पंजाब सबसे अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि जिला शियारपुर के स्कूलों हेतु घोषित ग्रांटें जारी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जिले अंदर आने वाले समय में कई नए बने स्कूलों का उद्घाटन होगा।
केंद्र सरकार के ग्रीन स्कूल कार्यक्रम तहत जिला होशियारपुर देश भर में बेस्ट ग्रीन डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए चुने जाने पर जिला प्रशासन को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में स्कूलों अंदर पढ़ाई और बुनियादी ढांचे में बड़े स्तर पर सुधार हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र में आईटीआई विद्यार्थियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर वर्ष 2025 तक आईटीआई में कुल सीटों की संख्या बढ़ाकर 52 हजार करने के साथ-साथ सरकारी आईटीआई में 25 प्रतिशत सीटों की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को घर बैठे नागरिक सेवाएं प्रदान करवाने हेतु पंजाब सरकार द्वारा 1076 हेल्पलाइन शुरू की गई है। इसके अलावा पंजाब ने देश भर में अनूठी पहल का आगाज किया है, जिसके तहत सरपंच, नंबरदार और नगर परिषद काउंसलर एवं राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी विभिन्न प्रमाणपत्रों हेतु आवेदनों की ऑनलाइन पुष्टि करेंगे जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
कृषि की बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कृषि पंजाब की अर्थव्यवस्था का धुरा है। पंजाब का मंडीकरण ढांचा देश में सबसे मजबूत है और वर्ष 2023-24 दौरान पंजाब ने केंद्रीय अन्न भंडार में धान का करीब 25 प्रतिशत और गेहूं का लगभग 46.8 प्रतिशत योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 दौरान 5.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बासमती की खेती अधीन था, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 6.81 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पहले से लगभग 14 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों और किसान जागरूकता के कारण वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 दौरान पराली जलाने के मामलों में 70 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिले में वर्ष 2024 दौरान पराली जलाने की घटनाओं में 75 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि फसली विविधता पर भी राज्य सरकार का विशेष ध्यान है और बागवानी अधीन क्षेत्र 4,39,210 से बढ़कर 4,81,743 हेक्टेयर हो गया है।
सड़क सुरक्षा बल की बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने देश में अपनी तरह की पहली 'सड़क सुरक्षा बल' लोगों को समर्पित की है जिसे 144 अति-आधुनिक गाड़ियां दी गई हैं। सड़क सुरक्षा बल ने 6 मिनट और 45 सेकंड से कम के औसत प्रतिक्रिया समय के साथ करीब 19 हजार सड़क हादसों में सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि एनआरआई पंजाबियों के मसले ऑनलाइन हल करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है। प्रवासी पंजाबियों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों और एडीजीपी एनआरआई विंग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा जाता है। एनआरआई अपनी समस्याएं व्हाट्सएप नंबर: 90560-09884 पर भेज सकते हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।
स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से संबंधित प्रस्तुतियां दी गईं और पंजाब का लोकनृत्य गिद्दा और भंगड़ा प्रस्तुत किया गया। कैबिनेट मंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले स्कूलों और कॉलेजों में 27 जनवरी 2025 को छुट्टी की घोषणा की। मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर विधायक ब्रम शंकर जिंपा, विधायक जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक करमवीर सिंह घुम्मण, मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, आईजी इंटेलिजेंस बाबू लाल मीना, एसएसपी सुरेंदर लांबा, जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरविंदर सिंह पाबला समेत विभिन्न शख्सियतें उपस्थित थीं।
Advertisement
जरूर पढ़ें
Financial Year 2024-25 : पंजाब ने जीएसटी में राष्ट्रीय औसत 10% को पार कर 11.87% वृद्धि हासिल की: चीमा
Real Estate : संबंधित क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने के लिए जल्द लगाया जाएगा तीसरा विशेष कैंप
Press Gallery Committee : दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब के पत्रकारों की अवैध हिरासत की निंदा की
School Principals to Singapore : 36 स्कूल प्रिंसिपलों का 7वां बैच पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा सिंगापुर
Scheduled Castes : विद्यार्थियों के लिए 55.45 करोड़ रुपये की राशि जारी: डॉ. बलजीत कौर
दिल्ली पुलिस की धक्केशाही : पत्रकारों को रखा रात भर थाने, कैबिनेट मंत्री के साथ बदसलूकी
PSPCL Deputy Chief Engineer and Lineman : 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू
2174 Crore : लागत वाले 15 बड़े नहरी जल परियोजनाएं प्रगति पर
1994 Batch UPSC Topper : धर्मिंदर शर्मा ने प्रमुख मुख्य वनपाल का पद संभाला
इनकम टैक्स में बदलाव : FM Nirmala Sitharaman ने किया यह ऐलान
Advertisement