Chamkila Movie Download: Netflix पर रिलीज़ से पहले हुई फिल्म लीक
admin
Updated At 11 Apr 2024 at 07:26 PM
Chamkila Movie Download: लीड रोल में दिखेंगे दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड और पालीवुड के नामी गायक दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति चोपड़ा (Chamkila Movie Download) की एक फिल्म चमकीला 12 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम मचाने वाली है। इसका ट्रेलर 28 मार्च 2024 को ऑफीशियली रिलीज हो चुका था। ट्रेलर के बाद लोगों की उत्सुकता दिलजीत दोसांझ और परिणीति की नई जोड़ी को देखने के लिए बढ़ती ही जा रही है। यह मूवी इम्तियाज अली के द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर के जीवन पर आधारित है। इसके रिलीज होने से पहले इसकी एक बहुत ही खास स्क्रीनिंग हुई है जिसमें बहुत ही बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज ने दस्तक दी है।
इस फिल्म की कहानी की चर्चा काफी समय से चल रही है और अब जाकर यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है और आजकल Online Platform यानी कि नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम पर लोगों का मूवी देखना काफी बढ़ गया है, क्योंकि इससे उन्हें कहीं बाहर न जाकर अपनी सुविधा अनुसार घर मैं बैठकर फिल्म देखने का आनंद मिल जाता है। जिस तरह इस फिल्म के रिलीज होने की बात काफी चर्चा में में है, वहीं दूसरी तरफ इसके रिलीज होने से पहले लीक होने की बात ने भी काफी जोर पकड़ा हुआ है।
हर व्यक्ति चाहता है कि वह फिल्म को रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट के जरिये अपने घर पर बैठकर देख ले। बहुत से फिल्मों के शौकीन लोग हर फिल्म को रिलीज होने से पहले ही डाउनलोड करने के लिए अनेकों वेबसाइट पर इंटरनेट सर्फिंग करते हैं। जिससे उन्हें कोई लिंक मिल जाए और वह फिल्म को फ्री में देख सके। इसलिए इस फिल्म को देखने के लिए भी बहुत से लोग इसे रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन ढूंढना शुरू कर चुके हैं।
यह खबर भी पढ़े :
- Lauki Juice Benefits: दिल, दिमाग और शुगर जैसी कई बिमारियों पर भारी ये जूस
- Amla Side Effects: आंवला के फायदे अनेक लेकिन नुकसान दायक भी, जानिए
- Benefits and Side Effects of Honey: दिल, त्वचा के लिए फायदेमंद है शहद
- Raw Turmeric Benefits: जोड़ो के दर्द से परेशान तो ये करें उपाय
हर कोई चाहता है Online Download करके देखना
आपकी जानकारी के लिए हम यह बता दें कि दलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर यह मूवी का प्रीमियर 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। जिसका लोग काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके रिलीज होने के साथ-साथ इसके लीक होने की भी संभावना है। परंतु ऐसा किसी के लिए भी करना संभव नहीं है, क्योंकि यदि कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी ढंग से कोई भी मूवी को रिलीज होने से पहले लीक करता है तो उसे काफी सख्त सजा दी जाती है और अरेस्ट भी कर लिया जाता है।
इसके साथ ही भारत सरकार के द्वारा उन सभी लीक वेबसाइट को फिल्म के रिलीज के समय और उससे पहले ब्लॉक कर दिया जाता है ताकि कोई भी मूवी थिएटर में रिलीज होने से पहले लीक ना हो और कलाकारों और प्रोड्यूसर्स को उसका नुकसान न झेलना पड़े। परंतु फिर भी इस मामले में बड़े स्तर पर कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं, जितने की उठाये जाने चाहिए।
इन कुछ खास वेबसाइट से फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है:
- Chamkila Movie Download 1337x
- Chamkila Movie Download TorrentGalaxy
- Chamkila Movie Download Glo Torrents
- Chamkila Movie Download PiratBay
- Chamkila Full movie watch online
- Chamkila Movie Download YTS
- Chamkila Full Movie Download filmy4wap
- Chamkila Full Movie Download Netflix.com
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment