होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

चेतावनी : अध्यापकों को लेकर मुख्यमंत्री ने दे डाली चेतावनी

Featured Image

The State Headlines

Updated At 01 Apr 2025 at 12:51 PM

पंजाब के अध्यापक को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से चेतावनी दे दी गई है कि उन्हें अब सुधारना होगा क्योंकि अगर वह समय पर स्कूल जाने के साथ-साथ फरलो मारने की हरकतों से बाज नही आये तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

अध्यापकों की चेकिंग कोई और नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कहीं पर भी अपने प्रोग्राम पर जाते समय रास्ते में आने वाले स्कूलों की खुद चेकिंग कर सकते हैं तो ऐसे में उन्हें स्कूल में सभी अध्यापक और पढ़ाई करते हुए बच्चे ही दिखाई देने चाहिए।

भगवंत मान चंडीगढ़ में नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे और इस समागम में संबोधन करते हुए ही उन्होंने अध्यापकों से यह शब्द कहे हैं।

भगवंत मान ने कहा कि वह अध्यापकों को हर महान सम्मान देने में लगे हुए हैं और जब अध्यापकों के मामले में हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने अध्यापकों के खिलाफ आदेश जारी कर दिए थे तो उन्होंने ही डबल बेंच में जाकर अपील दायर की थी और अध्यापकों को नौकरी देने के लिए डबल बैंच से आग्रह किया था।

भगवंत मान ने कहा कि वह अध्यापकों के पूरे पक्ष में हैं और उनके पिता भी खुद अध्यापक रहे हैं। ऐसे में वह अध्यापकों की हर चीज के बारे में जानते हैं।

Follow us on