होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Nagar Council office Lock: नगर कौंसिल के दफ़्तर को लगाया ताला

Featured Image

admin

Updated At 26 Jan 2024 at 06:41 PM

प्रधान अश्विनी गुप्ता ने खुद लगाया दफ्तर को ताला

दी स्टेट हेडलाइंस
समाना।
समान नगर काउंसिल (Nagar Council office Lock) में स्थित प्रधान के दफ्तर में आज के पश्चात कोई भी नहीं बैठ पाएगा क्योंकि खुद प्रधान अश्विनी गुप्ता ने अपने दफ्तर को ताला लगा दिया है। अपने ही दफ्तर को ताला लगाने वाले अश्विनी गुप्ता ने इस कार्रवाई को जायज ठहराते हुए दोष लगाया है कि उनके पीछे उनके दफ्तर में कई तरह की गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं जिसको वह बर्दाश्त नहीं करेंगे इसी कारण उन्होंने अपने दफ्तर को ताला लगा दिया है ताकि किसी ने भी कोई भी गैरकानूनी गतिविधि करनी है तो दफ्तर से बाहर जाकर करें। Nagar Council office Lock

वहीं दूसरी तरफ मौजूद चार पार्षद द्वारा प्रधान अश्वनी गुप्ता कि इस कार्रवाई को ही गैर कानूनी करार देते हुए कहा कि अश्विनी गुप्ता ऐसे नगर कौंसिल की प्रॉपर्टी को ताला नहीं लगा सकते हैं यह दफ्तर सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि यहां चुनकर आने वाले हर पार्षद का दफ्तर है वह रोजाना इस दफ्तर में बैठकर आम लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका निवारण करते थे। परंतु आप बैठने वाले दफ्तर को ही ताला लगा दिया गया है तो अब वह बिना दफ्तर में बैठकर कैसे लोगों की शिकायत सुनेंगे। Nagar Council office Lock

इस मौके पर प्रदीप शर्मा ने कहा कि हम रोज नगर कौंसिल में आकर लोगों की समस्या सुनते हैं और उनका हल करते हैं। आज जब हम नगर कौंसिल पहुंचे तो देखा कि नगर कौंसिल के दफ्तर को ताला लगा हुआ है। जब उन्होंने नगर कौंसिल के मुलाजिमो से पूछा कि यह ताला  किसने लगाया है। तो उन मुलाजिम ने कहा कि यह ताला नगर कौंसिल के प्रधान अश्विनी गुप्ता ने लगाया है। उन्होंने कहा कि यह गैर संविधानिक घटना है।  Nagar Council Samana

मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा को करेंगे सूचित (Nagar Council office Lock)

एमसी संदीप लंबा ने कहा कि जब मुझे पता लगा कि नगर कौंसिल के दफ्तर के बाहर ताला लगा हुआ है तो मैं तुरंत नगर कौंसिल में पहुंचा। उन्होंने ने कहा कि सभी एमसी यहाँ आकर बैठते है और लोगों की समस्या को हल करते हैं। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल के प्रधान के लिए बहुत गलत बात है। उन्होंने ने कहा कि इस सारी घटना को लेकर मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा के ध्यान में लेकर आ चुके हैं।

यह खबर भी पढ़े :

आगे की क्या कार्रवाई होती है वह देखते हैं। संजय मंत्री ने कहां की जो नगर कौंसिल के प्रधान ने दफ्तर को ताला लगाया है वह अकेले प्रधान का दफ्तर नहीं है इस दफ्तर में सभी काउंसलर आकर बैठते हैं और लोगों की समस्या को हल करते हैं। इसके बारे में उच्च अधिकारियों से बात की है उन्होंने कहा कि जल्द ही हम दफ्तर खुलवा देते हैं। Nagar Council office

दफ़्तर में होती थी गैरकानूनी गतिविधियां

इस मौके पर नगर कौंसिल के प्रधान अश्विनी गुप्ता ने फोन पर बात करते हुए कहा कि कि इस दफ्तर को ताला मैंने नहीं ईओ साहब ने लगाया है, मेरे दफ़्तर बाहरी लोग आकर बैठते है। इस को लेकर ईओ साहब को लिखती में दिया था। उन्होंने ने कहा कि मेरा किसी भी एमसी से कोई झगड़ा नहीं है अगर किसी एमसी ने दफ्तर में बैठकर काम करना भी है तो नगर कौंसिल के प्रधान के साथ एक दफ्तर वाइस प्रधान का दफ्तर भी है वहां पर बैठकर भी काम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मेरी गैर हाजिरी में दफ्तर में कुछ घटना न हो इसीलिए ये कदम उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी मौजूदगी में ही दफ्तर खुलेगा और कोई MC बेठना चाहता है तो कोई मनाई नहीं है। इस मौके पर नगर कौंसिल के ईओ बरजिंदर सिंह से बात करने की कोशिश की गई पर उन्होंने ने फ़ोन नहीं उठाया।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Border Security Force : सीमा पार से ड्रोन में आया यह समान

Featured Image

Encounter : 7 वर्षीय बच्चे के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार

Featured Image

सख्ती : अब पंजाब में हॉस्पिटल खुलेंगे 8:30 बजे

Featured Image

Transfer : IAS और पीसीएस अधिकारियों के तबादले

Featured Image

One-Time Settlement Scheme : 31 दिसंबर 2025 तक डिफॉल्टरों को दंड ब्याज में 100% छूट

Featured Image

Prevention of Corruption Act : विजिलेंस ब्यूरो ने एएसआई को 3500 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Featured Image

Yudh Nashian Virudh : नाबालिग सहित चार नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो हेरोइन बरामद

Featured Image

Drug Lord Shawn Bhinder : अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स सिंडिकेट का मुख्य सरगना, कोकीन की करता था तस्करी

Featured Image

War Against Drugs : अवैध रूप से निर्मित ढांचे को पुलिस के सहयोग गिराया

Featured Image

Welfare of Destitute Children : बेसहारा बच्चों को राज्य सरकार द्वारा 367.59 करोड़ की वित्तीय सहायता

Advertisement