Pond Cleaning Campaign : गांव भुम्मदी के तालाब की 50 साल बाद हुई सफाई

खन्ना 26 अप्रैल :
पंजाब में आप की सरकार द्वारा शुरू किए गए Pond Cleaning Campaign के नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं। लुधियाना जिले के शहर खन्ना के गांव भुम्मदी के तालाब की करीब 50 साल बाद सफाई हुई है।
पंजाब के पंचायत मंत्री और खन्ना से Tarunpreet Singh Sond ने शनिवार को खुद गांव भुम्मदी पहुंचकर तालाब की साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गांव के सरपंच हरमनदीप सिंह ने बताया कि तालाब की मुकम्मल रूप से साफ सफाई करीब 50 साल से नहीं हुई थी। अब तालाब में से गाद निकालकर नई लुक दी जा रही है। कुछ बुजुर्गों ने बताया कि हमने अपनी सुध-बुध में पहली बार छप्पड़ का तला देखा है। गांव वासियों ने इस अहम कार्य के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार का विशेष धन्यवाद किया है।
ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि गांवों के तालाबों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले रही सरकारों ने गांवों के छप्पड़ों की कभी सार नहीं ली थी। पर अब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की योग्य अगुवाई सदका यह संभव हो सका है।
सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि बरसातों से पहले सभी गांवों के छप्पड़ों का पानी निकालकर सफाई की जाए। और जहां जरूरत है वहां गाद निकालकर सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सफाई के बाद तालाब में सोलर मोटर लगाकर ट्रीटेड पानी खेतों को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के सभी गांवों के करीब 15000 छप्पड़ों की सफाई करवा रही है। पंजाब के बहुत से गांवों में यह कार्य शुरू भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक छप्पड़ों की डीसिल्टिंग और रीसिल्टिंग, दोनों काम किए जा रहे हैं।
पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना है, जिसके तहत गांवों के छप्पड़ों की मरम्मत, रखरखाव और संभाल और खेल मैदानों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रहनुमाई में पंजाब को ''रंगला पंजाब'' बनाने का मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सौंद ने बताया कि मानसून सीजन से पहले, पंजाब सरकार जहां कहीं भी जरूरत होगी, छप्पड़ों को गाद मुक्त करेगी और गंदा पानी बाहर निकालेगी। इससे भूजल स्तर में भी सुधार होगा और पंजाब को भूजल के गिरते स्तर की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

लैंड पूलिंग पॉलिसी का नोटिफिकेशन रद्द, कैबिनेट में हुया फैशले

कल होगी कैबिनेट की मीटिंग

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे
Advertisement