होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

CM Bhagwant Mann ने दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा में किया रोड शो

Featured Image

admin

Updated At 17 Jan 2025 at 03:49 AM

लोगों की भारी भीड़ ने साबित कर दिया कि दिल्ली के लोग फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं - भगवंत मान

दी स्टेट हेडलाइंस

नई दिल्ली, 16 जनवरी -

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा में एक बड़ा रोड शो किया। मुख्यमंत्री मान गांधी नगर से 'आप' उम्मीदवार नवीन चौधरी दीपू के नामांकन के मौके पर यहां पहुंचे थे।

रोड शो बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने नारे लगाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप उम्मीदवार का स्वागत किया। मान ने पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया और कहा कि आज लोगों की भारी भीड़ ने साबित कर दिया कि दिल्ली के लोग फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं।

मान ने लोगों से कहा कि 5 तारीख को आपको अपने परिवार और आपके बच्चों की किस्मत फैसला करना है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को चुने जो काम करना जानता हो और नफरत की राजनीति नहीं करता हो। उन्होंने कहा कि गाली- गलौज वालों के हाथ में आपने भविष्य की जिम्मेदारी नहीं देनी है। नफरत की राजनीति करने वाले कभी भी आपका भला नहीं कर सकते।

अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से जो काफिला शुरू किया वह बढ़ते बढ़ते आज बहुत जगहों पर फैल चुका है। पंजाब में हमारी सरकार बनी। चंडीगढ़ में हमारा मेयर है। जालंधर और पटियाला में हमारा मेयर है। दिल्ली के एमसीडी में आम आदमी पार्टी है। गुजरात में हमारे पांच विधायक हैं, गोवा में हमारे दो विधायक है, पंजाब से हमारे तीन लोकसभा मेंबर है और 7 राज्यसभा मेंबर है दिल्ली से भी तीन राज्यसभा मेंबर है। सिर्फ 10 साल में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई। यह बहुत बड़ी बात है।

5 तारीख को आपके परिवार और आपके बच्चों की किस्मत का फैसला होना है, इसलिए ऐसे व्यक्ति को चुनें जो काम करे, नफरत की राजनीति न करे - मान

मान ने कहा कि दिल्ली में जो काम हुए चाहे मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल हो, सरकारी स्कूलों का कायापलट हो। मुफ्त बिजली व मुफ्त पानी देने एवं महिलाओं के लिए बस सफर फ्री करने के काम हो, हमने ये सारे काम पंजाब में भी लागू किया। पंजाब में सरकार बने को करीब तीन साल हो गए। अभी तक हमने पंजाब में 850 मोहल्ला क्लीनिक बनाए। सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री है और सरकारी स्कूलों का कायापलट कर रहे हैं।

मान ने कहा कि जिस तरह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गरीब और अमीर का बच्चा एक ही बेंच पर पढ़ते हैं, ऐसे ही पंजाब में हो रहा है। हमारे बच्चे पढ़कर आईआईटी और नीट क्लियर कर रहे हैं। पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पिछले साल सरकारी स्कूलों से 158 बच्चों ने जेईई-मेन का टेस्ट और आईआईटी की परीक्षा पास किया है।

वहीं पिछले तीन साल हमने पंजाब में 50,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी है। पंजाब में हर गांव में नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली है, वह भी बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के।

आप उम्मीदवार की तारीफ करते हुए मान ने कहा कि आपके प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू इस इलाके के लिए कुछ करना चाहते हैं। आपकी समस्याओं को समझते हैं। खुद भी साधारण परिवार से उठकर यहां तक पहुंचे हैं। इसलिए इन्हें जिताएं, जीतने के बाद आपके बीच रहकर आपका काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू है और झाड़ू का काम सफाई करना है। पंजाब और दिल्ली में हमने अपने झाड़ू से कीचड़ साफ कर दिया है, इसलिए दोनों जगहों पर कमल नहीं खिल रहा है। भाजपा का पंजाब और दिल्ली दोनों जगह सिंगल डिजिट में विधायक हैं। इस बार भी यही होने वाला है। भाजपा वालों को भी पता है कि दिल्ली में उनका कुछ नहीं बनने वाला है।

मान ने भाजपा और कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी की गारंटी शब्द चुराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले वे लोग मेनिफेस्टो कहते थे, फिर संकल्प पत्र कहने लगे, घोषणा पत्र भी कहते रहे हैं, लेकिन जब से अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी तब से ये लोग भी गारंटी बोलने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा आप नेताओं पर जानबूझकर झूठे पर्चे कर रही है। उन्होंने हमारे नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल में डाला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप केजरीवाल को तो जेल में कैद कर लोगे लेकिन उनकी सोच को जेल में रखोगे?

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Public Works Department : रिसर्च लैब निभा रही है अहम भूमिका: हरभजन सिंह ईटीओ

Featured Image

Public Works Department : रिसर्च लैब निभा रही है अहम भूमिका: हरभजन सिंह ईटीओ

Featured Image

Unique Disability Identity Card : सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यू.डी.आई.डी. एकमात्र पहचान दस्तावेज

Featured Image

IAS Officers Promotion : पंजाब सरकार ने जारी किए आदेश

Featured Image

Increase in Silk Production : पंजाब सरकार के प्रयासों से रेशम उद्योग हो रहा है विकसित

Featured Image

Welfare Schemes for Scheduled Castes : मंत्री ने पंजाब के लिए 583 करोड़ रुपये की बकाया राशि तुरंत जारी करने की मांग

Featured Image

Old Age Homes : पंजाब सरकार की तरफ से 4.21 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी

Featured Image

कैबिनेट मीटिंग से पहले : गुलाब चंद कटारिया ने दिए आदेश, एजेंडे वापिस

Featured Image

मणिपुर के मुख्यमंत्री : एन. बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा

Featured Image

Cabinet Meeting : एक बार फिर से टल गई कैबिनेट मीटिंग

Advertisement