होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Coconut Water Health Benefits: एक ऐसा पानी जो सेंकडो बीमारियों पर भारी

Featured Image

admin

Updated At 26 Jan 2024 at 06:43 PM

Coconut Water Health Benefits: कई बीमारियो से लड़ता है ये पानी

Coconut Water Health Benefits: नारियल पानी एक ऐसा पानी जिस से पीने से आप कई तरह की बिमारियों से बच या कहे तो आप शरीर के इमुन सिस्टम को मजबूत करता है और बिमारियों से लड़ता है. नारियल पानी अक्सर लोग गर्मियो में इसको अधिक पीते है। इस लेख में हम आप को नारियल पानी के बारे में बताने की कोशिश करेंगे कि नारियल पानी पीने से क्या क्या फायदे हो सकते और क्या क्या नुकसान हो सकते है। इस के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े। Coconut Water

नारियल पानी के फायदे (Benefits of Coconut Water)

नारियल पानी के बहुत अधिक फायदे है Vitamin C, Magnesium और  Potassium बहुत ही अधिक मात्रा में होते है इसके सेवन करने से हमारे शरीर में लाल खून और सफेद खून में बढोतरी होती है।

डेंगू में लाभदायक (Coconut Water Beneficial in Dengue): अक्सर कहा जाता है जब आप को डेंगू जैसी बीमारी होती है तो आप अधिक से अधिक नारियल पानी का उपयोग करे क्यूंकि नारियल पानी से सफेद सेल को बढ़ने में मदद करता है। Health Tips

इमुनिटी पॉवर को बढ़ना (Coconut Water Increase Immunity Power) अगर आप इम्यून सिस्टम बहुत अच्छा है तो आप बीमार नहीं होंगे क्यूंकि कोई भी बीमारी से लड़ना है तो इम्यून सिस्टम बहुत अधिक स्ट्रोंग होना बहुत ही जरुरी होता है और नारियल पानी हमारा इम्यून सिस्टम को स्ट्रोंग करने में बहुत मदद करता है।   Coconut Water Health Benefits

खाली पेट नारियल पानी सेवन करना (Drinking Coconut Water on an Empty Stomach)

अगर आप के शरीर में खून की कमी है तो आप नारियल पानी को खाली पेट यानि सुबह के पहले समय में इस को पिए जिस से आप में खून की कमी दूर करता है। नारियल पानी आप के शरीर में थकान, सुस्ती, कमजोरी जैसी समस्य से दूर रखता है।  Coconut Water Health Benefits

वजन को सही रखता है (Coconut Water loose fat): नारियल पानी में कम फैट और कैलोरी होती है, इसलिए यह वजन को सही रखने में सहाही होता है और मोटापे से होने वाली बीमारियो से भी दूर रखता है।

यह खबर भी पढ़े :

हाइड्रेशन (Coconut Water Remove Hydration): अक्सर गर्मियो में कई लोगो के शरीर में पानी की कमी होनी शुरू हो जाती है और इसको पूरा करने के लिए नारियल पानी का सेवन करना चाहिए। यह आपके शरीर को आवश्यक तरीके से पानी प्रदान करता है और ताजगी और ऊर्जा बढ़ा सकता है।

त्वचा (Coconut Water Benefits of Skin)

नारियल पानी में भरपूर मात्रा में Potassium और Vitamin C होते हैं, जिस से त्वचा स्वस्त रहती है। रोजाना नारियल पानी के सेवन करने से त्वचा में निखार आता है, चमकदार भी होती है और आप के फेस भी ग्लो होता है।

पाचन: नारियल पानी में Potassium और Fiber की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन को सुधार सकती है। यह गैस और एसिडिटी को कम करने में मदद कर सकता है।

कैंसर से बचाव (Coconut Water Cancer Prevention): नारियल पानी में Antioxidants होते हैं जो free radicals  को ख़तम करने में मदद कर सकते हैं. नारियल पानी पीने से कैंसर जैसे के खिलाफ रक्षा करती।

किडनी के लिए फायदे (Coconut Water Benefits for Kidneys): नारियल पानी में Potassium की अच्छी मात्रा में होने से किडनी को स्वस्थ बनाये रखता है। रोजाना नारियल पानी पीने से किडनी को अच्छे से साफ़ करने में भी सहाही होता है।

दिल के लिए अच्छा (Coconut Water Good for the Heart): नारियल पानी के नियमित सेवन से ख़राब कोलेस्ट्रोल को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है जिस से दिल मजबूत होता है और नसों में ख़राब कोलेस्ट्रोल को जमने नहीं देता।

नारियल पानी के बुरे प्रभाव (Bad Effects of Coconut Water)

अधिक कैलोरी: हालांकि नारियल पानी में बहुत कम फैट होती है, फिर भी इसमें अधिक कैलोरी होती है अगर आप इसको अधिक मात्रा में पीते हो तो आप का वजन में इजाफा हो सकता है।

हाई पोटैसियम: अगर आपका गुर्दा स्वस्थ नहीं है या आपको उच्च Potassium स्तर की समस्या है, तो नारियल पानी के अधिक सेवन से समस्याएं हो सकती हैं।

एलर्जी: कुछ लोग नारियल पानी से एलर्जी हो सकते हैं, जिससे त्वचा पर खुजली और लालिमा हो सकती है।

डायबिटीज: नारियल पानी के में शुगर की मात्रा होती है, इसलिए शुगर के मरीज नारियल पानी का सेवन बहुत कम करें तो की इसका आप के शारीर में कोई गलत असर न करे।

नारियल पानी के उपयोग:

नारियल पानी को हमेशा ताजे रूप में सेवन करें यानी जब भी आप ने पीना है तो इसको मौके पर खोल कर पीये। हो सके तो सीधा इस्तेमाल करे यानी किसी बर्तन में ना डाल कर पिए।  क्योंकि इसका स्वाद और पोषण ताजा नारियल से ही सबसे अच्छा होता है। नारियल पानी को नियमित रूप से पीने से सबसे अच्छा परिणाम मिलता है, खासकर गर्मियों में।

आप को इस लेख में नारियल पानी पीने के तरीके से लेकर के के फायदे और नुकसान बताने की कोशिश की गई है। अगर आप ने नारियल पानी का सेवन करना है तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क जरुरु करें। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता और न ही कोई जिमेवारी लेगा है।   

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

One-Time Settlement Scheme : 31 दिसंबर 2025 तक डिफॉल्टरों को दंड ब्याज में 100% छूट

Featured Image

Prevention of Corruption Act : विजिलेंस ब्यूरो ने एएसआई को 3500 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Featured Image

Yudh Nashian Virudh : नाबालिग सहित चार नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो हेरोइन बरामद

Featured Image

Drug Lord Shawn Bhinder : अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स सिंडिकेट का मुख्य सरगना, कोकीन की करता था तस्करी

Featured Image

War Against Drugs : अवैध रूप से निर्मित ढांचे को पुलिस के सहयोग गिराया

Featured Image

Welfare of Destitute Children : बेसहारा बच्चों को राज्य सरकार द्वारा 367.59 करोड़ की वित्तीय सहायता

Featured Image

Welfare of Widows and Destitute Women : जनवरी 2025 तक 1042.63 करोड़ रुपये की वित्तीय दी सहायता

Featured Image

Sunanda Sharma Case : दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई; चेयरपर्सन

Featured Image

Punjab Police Transfer : छुट्टी वाले दिन हुए बड़े स्तर पर तबादले

Featured Image

ENT Surgical Conclave : रोबोट की सहायता से सर्जरी पर केंद्रित था सम्मेलन

Advertisement