मंत्री चीमा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की बेअदबी पर की कड़ी निंदा : पुलिस दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध

चंडीगढ़, 27 जनवरी
पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें इस घृणित कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले।
यहां जारी एक प्रेस बयान में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस शर्मनाक अपराध के पीछे के असली साजिशकर्ताओं की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पंजाब सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक सभी साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में नहीं लाया जाता, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
पंजाब के लोगों से भारतीय संविधान में निहित मूल्यों और डॉ. अंबेडकर की विरासत को बनाए रखने के लिए शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हमें बाबा साहेब की विरासत का सम्मान करते हुए ऐसी विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाली हरकतों का एकजुट होकर सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं पीरो की धरती है और यहां नफरत के बीज नहीं पनप सकते। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की भाईचारा संस्कृति सदियों से कायम है और आगे भी बनी रहेगी।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित
Advertisement

