बिजली बिल न भरने पर कांग्रेस MLA के घर व दफ़्तर के बिजली कनेक्शन काटे
admin
Updated At 25 Mar 2024 at 09:41 PM
Congress MLA Electricity Connection: बिजली का बिल न भरने पर कांग्रेस के विधायक के तीन बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक पर 17 लाख रुपए का बिल बकाया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में पानीपत जिले के समालखा विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर के घर, कार्यालय और पेट्रोल पंप पर बिजली निगम की तरफ से बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। करीब 6 महीने पहले भी कनेक्शन काटा था लेकिन 2,50,000 रूपए जमा कराकर उन्होंने कनेक्शन फिर जुड़वा लिए थे। उसके बाद अभी तक किसी तरह का बिल भुगतान नहीं किया गया है। बिजली निगम द्वारा बार-बार सूचित करने के बाद भी विधायक ने निगम की बातों को अनसुना करने पर बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं।
Congress MLA Electricity Connection: 17 लाख रुपए है बिल
समालखा सबडिवीजन के एसडीओ हिम्मत सिंह ने बताया कि विधायक धर्म सिंह छोक्कर के कार्यालय, आवास और पेट्रोल पंप की बिजली की लाइन काट दी गई है। विधायक के तीन कनेक्शन हैं और इनका तक़रीबन 5 महीने से बिल भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भेज बिल भरने के लिए कहा गया है। लेकिन विधायक की तरफ से किसी तरह की राशि नहीं जमा करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पैसे जमा होने के बाद कनेक्शन फिर से जोड़ दिए जाएंगे। Congress MLA Electricity Connection
यह भी पढ़े :
- अनानास जूस के सेवन से नजदीक नहीं आएँगी कई बीमारियाँ
- शुगर, दिल व कैंसर जैसी बिमारियों को दूर रखता है भुना हुआ चना
- स्प्राउट्स के सेवन से कैंसर से लेकर कई बिमारियों से रखता है दूर
- मेथी दाने के पानी सेवन करने से कई बिमारियों से मिलता है छुटकारा
- Bhagwant Mann की चंडीगढ़ में विधायकों व मंत्रियों के साथ मीटिंग, दिए यह आदेश
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment